Home छत्तीसगढ़ स्टार्टअप्स के जरिए आत्मनिर्भर बन रहे ग्रामीण : ओपी चौधरी

स्टार्टअप्स के जरिए आत्मनिर्भर बन रहे ग्रामीण : ओपी चौधरी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। स्टार्टअप अब केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि गांव-कस्बों के युवा भी स्टार्टअप्स के जरिए आत्मनिर्भर बन रहे हैं। रायगढ़ निवासी कुलदीप पटेल से राजधानी में मुलाकात का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मंच से मुलाकात की।

       उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कहा कि कुलदीप पटेल दूसरों को भी रोजगार भी दे रहे हैं। कृषि से जुड़े विषयों का अध्ययन करने के बाद फसल बाजार एप के जरिए किसानों को मार्केटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं। इसमे गंवई ब्रांड नामक कोदो, कुटकी, रागी, सांवा, कंगनी, हरी कंगनी जैसे मिलेट्स उत्पादों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

          रायगढ़ में बड़े स्तर पर मिलेट्स की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। रिक्त पड़ी भूमि में मिलेट्स की खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण, मुफ्त बीज और उत्पादों के मार्केटिंग की सुविधा मिलती है। ओपी ने ऐसे मेहनतकश लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना कर छत्तीसगढ़ में खेती की अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद से युवाओं का रुझान खेतीबाड़ी के स्टार्टअप की ओर तेजी से बढ़ा है।

         केंद्र की मोदी सरकार की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मिल रहे अनुदान से युवाओं का हौसला निरंतर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार कृषि की नई संभावनाओं की ओर निरंतर प्रयत्नशील है और उन्नत खेती के तौर तरीको के जरिए कृषकों के जीवन में बड़े बदलाव की तैयारियों में जुटी हुई है।

You may also like