Home छत्तीसगढ़ रोड में केजव्हीलयुक्त ट्रैक्टर चलाना पड़ा महंगा, कानूनी पचड़े में फंसा वाहन मालिक

रोड में केजव्हीलयुक्त ट्रैक्टर चलाना पड़ा महंगा, कानूनी पचड़े में फंसा वाहन मालिक

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर सरिया तहसीलदार कोमल साहू ने सड़क में केज व्हील युक्त पहिया का उपयोग करने पर कार्यवाही की है।

                                  ट्रैक्टर मालिक राकेश पिता बाबूलाल के ट्रैक्टर को सरिया तहसील के ग्राम मानिकपुर बड़े के सड़क में डबल केज व्हील युक्त पहिया का उपयोग किया गया। उसके विरुद्ध राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने यह कार्यवाही की। पिछले साल इसी मार्ग की सड़क काफी खराब थी, जिसे 6 माह में बनाया गया है। ऐसे केज व्हील पहिया वाहन से सड़क जल्दी खराब हो जाती है। ऐसे दोषी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कलेक्टर डॉ. कन्नौजे की निगरानी में निरंतर की जाएगी।

You may also like