ऑल इंडिया में चौथा स्थान प्राप्त कर बढ़ाया परिवार का मान
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बनारस निवासी भूपेंद्र अग्रवाल (महामाया एलाइस) और महिमा अग्रवाल के सुपुत्र वत्सल अग्रवाल ने प्रथम प्रयास में चार्टेड एकाउंटेट (सीए) के प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा में पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त करते हुए अपने परिवार का मान बढ़ाया है। वत्सल अग्रवाल शुरू से ही मेघावी छात्र रहे हैं।
बनारस निवासी वत्सल अग्रवाल की प्रारंभिक पढ़ाई उनके गृहनगर में ही हुई है। शुरू से वत्सल पढ़ाई में होशियार रहे हैं और सभी कक्षाओं में अच्छे अंकों से पास होते रहे हैं। वत्सल ने सीए जैसे अत्यधिक कठिन और मेहनत वाली पढ़ाई की कोचिंग कोलकाता से की। यही वजह है कि होनहार वत्सल ने प्रथम प्रयास में ही पूरे देश मे चौथा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। वत्सल की इस कामयाबी से परिजनों व शहर का मान बढ़ने से परिवार में खुशी का माहौल है।
कुशाग्र बुद्धि के धनी वत्सल अग्रवाल (कान्हा) अपनी इस कामयाबी का श्रेय गुरुजनों और माता पिता को देते हैं। आपको बता दें कि वत्सल अग्रवाल गेरवानी निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल, अंजनी अग्रवाल और अनिल अग्रवाल के भांजे हैं। अपने भांजे की इस कामयाबी पर उनके ननिहाल में भी जश्न का वातावरण है।