Home छत्तीसगढ़ 7 किलो गांजे के साथ यूपी का सौदागर गिरफ्तार

7 किलो गांजे के साथ यूपी का सौदागर गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायपुर (सृजन न्यूज)। राजधानी पुलिस ने निजात अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास उत्तरप्रदेश के एक युवक के कब्जे से 7 किलो 100 गांजा बरामद किया है। नशे के अंतरराज्यीय तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

                                रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर राजधानी पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  इसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है, साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

                                     इसी तारतम्य में गंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखते हुए बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा थाना प्रभारी गंज निरीक्षक दीपक पासवान को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में पुलिस और आरपीएफ़ द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

                                पूछताछ में उसने अपना आयुष कुमार पांडे पिता विजय कुमार पांडे (19 वर्ष) साकिन महादेवन टोला आनिक्स मॉल के पास थाना बगुलागंज चौकी थाना कोतवाली जिला फतेहगढ़ (उत्तर प्रदेश) बताया टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे सफर बैग की तलाशी लेने पर उसमें गांजा रखा होना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 71 हजार रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

You may also like