सफाई दरोगा और एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर, स्वच्छता दीदियों ने चलाया अभियान
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ में सफाई दरोगा और एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर, स्वच्छता दीदियों ने सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने, दो डस्टबिन का उपयोग करने और शहर को स्वच्छता इस श्रेणी में अग्रणी रखने अनोखी पहल की शुरुआत की है। मंगलवार को चक्रधर नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास, डिग्री कॉलेज रोड और पंजरी प्लांट के सड़क किनारे के व्यवसाईयों को गुलाब के फूल भेंटकर शहर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम में नगर निगम रायगढ़ को 56 स्थान प्राप्त हुआ है। इसमें स्वच्छता सर्वेक्षण के विभिन्न आयाम के लिए तय अंक तय है। इसमें रायगढ़ गार्बेज फ्री सिटी (जीएफसी) में पिछड़ गया। गार्बेज फ्री सिटी मुख्य रूप से सोर्स सेग्रीगेशन से जुड़ा हुआ है। यह तभी संभव है जब शहरवासियों द्वारा घरों से निकलने वाले सूखा एवं गीला कचरा को कहीं पर भी नहीं फेंक कर स्वच्छता दीदियों को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग कर के दें। पिछले दिनों हुई बैठक में भी आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा इसकी जानकारी सभी सफाई दरोगा, सभी सुपरवाइजर्स एवं स्वच्छता दीदियों को दी गई थी। इसमें सफाई दरोगा संजय यादव, एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर श्रीमती राखी महंत एवं पंजरी प्लांट एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदियों द्वारा विशेष पहल की जा रही है।
आज टीम द्वारा चक्रधर नगर रेलवे क्रॉसिंग स्थित दुकान संचालक, डिग्री कॉलेज रोड स्थित दुकान संचालक एवं केलो पुल कलेक्टरेट रोड स्थित दुकान संचालकों सहित इन जगहों पर ठेला टपरी लगाने वालों को गुलाब के फूल भेंट कर अपने शहर की स्वच्छता रैंकिंग की जानकारी दी गई। इस दौरान टीम द्वारा उन्हें सूखा एवं गीला कचरा के लिए दो डस्टबिन रखने और दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी सूखा एवं गीला कचरा के लिए दो डस्टबिन उपयोग करने, दुकानों से खाने पीने के सामान लेने वालों को सूखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। इस दौरान टीम द्वारा सबसे पहले वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद अक्षय कुलदीप को गुलाब के फूल भेंट कर वार्ड के लोगों को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने, कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने के लिए जागरूक करने की बात कही।
इस दौरान पार्षद अक्षय कुलदीप ने वार्ड एवं शहर को स्वच्छ रखने पूर्ण सहयोग करने की बात कही गई। अभियान के दौरान चक्रधर नगर रेलवे क्रॉसिंग डिग्री कॉलेज रोड एवं पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम के पास सड़क किनारे के 40 से ज्यादा दुकानदार ठेला-गुमटी संचालक को गुलाब का फूल भेंट किया गया। दुकान, ठेला, गुमटी संचालकों द्वारा शहर को स्वच्छ रखने दो डस्टबिन रखने के साथ सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग स्वयं भी रखने और दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी इसके लिए जागरूक करने के साथ शहर को स्वच्छता की श्रेणी में रखने निगम के इस अभियान से जुड़ने और पूर्ण सहयोग करने की बात कही गई। निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय ने सभी शहरवासियों से अपने घर के आस पास घर से निकलने वाले कचरे को नहीं फेंकने, कहीं पर भी कचरा नहीं फैलाने, डोर टू डोर कचरा लेने आने वाले स्वच्छता रिक्शा दीदियों या निगम के वाहनों को ही सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने और अपने शहर को स्वच्छता की श्रेणी में अग्रणी बनाने सहभागिता निभाने की अपील की है।

