

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को भारत सरकार के केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांता मजूमदार के हाथों एजुुकेशन एक्सीलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री के हाथों दिल्ली में शानदार समारोह के दौरान अवार्ड ग्रहण किया। उच्च कोटी की शैक्षणिक गतिविधियां एवं शानदार व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, विभिन्न खेलकूद, मानसिक विकास कार्यक्रम, नेतृत्व क्षमता बढ़ाने वाली गतिविधियां आदि के चलते संस्कार स्कूल का चयन किया गया।
खास बात यह रही कि ज्यूरी मेंबर के द्वारा एजुकेशनल प्रजेंटेंशन में संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके चलते संस्कार स्कूल को ज्यूरी अवार्ड हेतु चयन कर सम्मानित किया गया। संस्था की इस सफलता पर संपूर्ण प्रबंधन, पालकगण, विद्यार्थिगण के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए संस्कार स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री के द्वारा संस्कार स्कूल को ज्यूरी अवार्ड से सम्मानित किया जाना न केवल स्कूल, बल्कि रायगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय है। यह सम्मान पूरे स्टॉफ की मेहनत, पालक और जिलेवासियों की दुआएं, विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन आदि के कारण मिला है। हम भविष्य में भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम जारी रखेंगे।














