Home रायगढ़ न्यूज ओपी और जीवर्धन से उमाशंकर ने की सामाजिक चर्चा

ओपी और जीवर्धन से उमाशंकर ने की सामाजिक चर्चा

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अघरिया समाज के वरिष्ठ पथ प्रदर्शक उमाशंकर पटेल ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी और रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान से आत्मीय मुलाकात कर सामाजिक चर्चा की।

          कला और संस्काए धानी नगरी रायगढ़ में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान वित्तमंत्री ओमप्रकाश चौधरी और महापौर जीवर्धन चौहान जनता के बीच जाकर आत्मीयता से मिलते हुए उनका कुशलक्षेम पूछ रहे थे। इस बीच अघरिया समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक उमाशंकर पटेल ने ओपी चौधरी और जीवर्धन चौहान से भेंटकर उन्हें न केवल रामनवमी की बधाई दी, बल्कि शहर हित के लिए किए जा रहे कार्यों तथा सामाजिक उत्थान की लेकर चर्चा भी की।

You may also like