Home रायगढ़ न्यूज अमलीभौना बाईपास में ट्रेलर-बाइक भिड़ने से दो युवकों की मौत, तीसरा जख्मी

अमलीभौना बाईपास में ट्रेलर-बाइक भिड़ने से दो युवकों की मौत, तीसरा जख्मी

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़ से दर्शन के लिए कोसमनारा बाबाधाम आ रहे थे, ट्रेलर जब्त, आरोपी चालक फरार

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बेलगाम रफ्तार के कहर ने इस बार दो घर के चिराग को असमय बुझा दिया। शहर के अमलीभौना बाईपास में ट्रेलर और बाइक भिड़ने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीसरा युवक जख्मी है। दोनों मृतक अपने साथियों के साथ सारंगढ़ से दर्शन करने कोसमनारा बाबाधाम आ रहे थे। जूटमिल पुलिस ने घटना कारित ट्रेलर को जब्त कर लिया है तो आरोपी चालक फरार है।

                     पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ मूलतः सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कोसीर थानांतर्गत ग्राम नूनपानी निवासी जनक साहू पिता पुरुषोत्तम साहू (19 वर्ष) और भारत यादव पिता शिवप्रसाद (22 वर्ष) बीते 27 जुलाई की शाम बाइक से गांव के तोषन चौहान के साथ कोसमनारा जाने निकला था। नूनपानी से तीनों युवकों को मिलाकर गांव से 11 युवकों की टोली 4 अलग-अलग बाइक से कोसमनारा जाने निकली थी। सभी युवक आपस मे बतियाते हुए रात लगभग सवा 10 बजे अमलीभौना बाबाधाम रोड पास पहुंचे थे।

                इस दौरान सामने से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से ट्रेलर (क्रमांक – ओडी 09 जेड 7555) चलाते आ रहे चालक ने तीन सवारी मोटरसाइकिल को ठोक दिया। बायपास में भारी वाहन की गिरफ्त में आने से बाइक क्षतिग्रस्त होते ही तीनों युवक इस कदर गिरे कि बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जाता है कि घटना स्थल पर चंद सांसें लेते ही भारत यादव ने दम तोड़ दिया। वहीं, जनक साहू और तोषन चौहान को सरेराह घायल देख उसके पीछे आ रहे साथियों ने मौके की नजाकत को भांप आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई तो 112 नंबर में फोन करने पर एम्बुलेंस पहुंचते ही जख्मियों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

      हालांकि, डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही भारत को मृत घोषित कर दिया तो सघन उपचार के बावजूद जनक साहू ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, कंधे में चोट आने पर तोषन साहू को इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया है। बहरहाल, मर्ग कायम करने वाली जूटमिल पुलिस ने ओड़िशा की ट्रेलर को जब्त करते हुए उसके फरार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

You may also like