पुरानी बस्ती की दो सगी बहनें स्वाति और सिद्धि चौबे ने पाई गर्वीली सफलता
दुर्ग (सृजन न्यूज़)। शहर में आयोजित नाट्य नर्तन एवं ओडिशा के पुरी में आयोजित तरंगण में रायगढ़ की पुरानी बस्ती स्थित रामगुड़ी पारा निवासी स्व. परीक्षित चौबे, माता श्रीमती स्वाति चौबे की पुत्रियां और पूर्व कर्मचारी नेता स्व. राजीव रत्न चौबे की पोतियां कु. समृद्धि चौबे तथा कु. सिद्धि चौबे ने भरतनाट्यम में प्रस्तुति दी। समृद्धि चौबे ने पुरी तरंगण में भरतनाट्यम के सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेमी क्लासिकल में युगल जोड़े सिद्धि चौबे और दिव्यांशा सरकार ने जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दुर्ग में आयोजित नाट्य नर्तन में कु. समृद्धि चौबे ने भरतनाट्यम में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इसमें उन्हें नृत्य रत्नाकर की उपाधि से सुशोभित किया गया। वही, सिद्धि चौबे को जूनियर कैटेगरी भरतनाट्यम में प्रथम स्थान मिला। रायगढ़ शहर की दोनों बेटियां देश भर में शहर का नाम रौशन कर रही हैं। पूर्व में भी शहर के दोनों बेटियों के द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों में प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।