देशभक्ति का दिखा जज्बा, खाकी वर्दीधारियों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिले के सभी थाना और चौकियों में प्रतिवर्ष की भांति शुक्रवार सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सशस्त्र गार्ड द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान के साथ उपस्थित पुलिसकर्मियों और जनसमूह के बीच ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज उठे।
पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों
और कर्मचारियों सहित जिले और प्रदेश
वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, सुशांतो बनर्जी, श्रीमती साधना सिंह, नगर निरीक्ष
क सुखनंदन पटेल सहित समस्त कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा।
इसी कड़ी में जिले के सभी थाना और चौकियों में भी थानाध्यक्षों ने ध्वजारोहण कर परंपरा का निर्वहन
करते हुए देशप्रेम की भावना को प्रबल किया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिन्होंने तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रीय एकता का संदेश पूरे जोश के साथ दिया।















