Home रायगढ़ न्यूज ट्रेलर यूनियन ने एसपी को किया सम्मानित, कहा – श्याम मंदिर के चोर को पकड़ने पर थैंक्यू

ट्रेलर यूनियन ने एसपी को किया सम्मानित, कहा – श्याम मंदिर के चोर को पकड़ने पर थैंक्यू

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के श्याम मंदिर में चोरी के मामले में जिस प्रकार से इतने जल्दी चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आभूषणों को बरामद किया। उसके सम्मान में रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने एसपी और नगर पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता देकर न केवल सम्मानित किया, बल्कि  पुलिस विभाग को भी धन्यवाद दिया।

      सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यूनियन के जिलाध्यक्ष आशीष यादव, संरक्षक सतीश चौबे, वरिष्ठ सदस्य सरबजीत सिंघ, प्रभाशंकर शाही, एजाज अहमद, स्वप्निल सिंह, अमित सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

You may also like