Home रायगढ़ न्यूज रामपुर मार्ग की जर्जर हालत को लेकर ट्रेलर मालिक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रामपुर मार्ग की जर्जर हालत को लेकर ट्रेलर मालिक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

by SUNIL NAMDEO EDITOR

बरौद-जामपाली सड़क के धीमे कार्य को लेकर भी यूनियन ने घरघोडा एसडीएम से की चर्चा

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ जिले में उद्योगों के विस्तार के साथ बढ़ते गाड़ियों के दबाव के कारण जहां सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है, वहीं शहर से लगे रामपुर मार्ग की हालत एकदम बदतर हो गई है, जिस पर ध्यान आकर्षित कराने और सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क सुधारने की मांग की है।

                कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में यूनियन के पदाधिकारियों और गाड़ी मालिको ने अपर कलेक्टर ऋचा ठाकुर से अनुरोध करते हुए कहा कि रामपुर से इंदिरा विहार को निकलने वाली सड़क की स्थिति एकदम दयनीय है। इस सड़क पर रोज शताधिक गाड़ियां चलती है। बरसात होते ही सड़क बड़े नालों में तब्दील हो जाती है, जिसके कारण गाड़ी मालिकों का नुकसान तो होता ही है, साथ ही सड़क जाम, स्कूल आवागमन बंद, सड़क दुर्घटना सहित अन्य परेशानियां भी होती है। यूनियन के सदस्यों ने यह भी बताया कि उक्त सड़क में पचधारी के पास केलो में एक पुल बना है जो बीच से जर्जर होकर गड्ढा हो गया है, जिसके कारण कभी भी जानमाल की बड़ी हानि हो सकती है। ऐसे में उक्त सड़क का जल्द निर्माण कराने की महती कृपा करें।

वही दूसरी ओर आज एसडीएम घरघोड़ा के साथ जामपाली-बरौद जाने वाली रोड को लेकर भी यूनियन ने बैठक की। एसडीएम ने यूनियन को कि बताया वर्तमान में जो ठेकेदार काम कर रहा था, उसने काम छोड़ दिया है। फिलहाल अभी पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कराया जा रहा है जिसकी निगरानी नायब तहसीलदार की मॉनिटरिंग में करवाई जा रही है। आने वाले बरसात को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ जिला टेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष दयानंद पटनायक और घरघोड़ा के अध्यक्ष सुरेश तायल, वरिष्ठ सदस्य गोपाल पांडेय, रवि सागर और घरघोड़ा इकाई के और भी साथी शामिल हुए।

       दयानन्द पटनायक ने बताया कि एसडीएम साहब ने आश्वासन दिया है कि काम को स्पीड से करवाने के लिए।  जिला टेलर यूनियन ने एसडीएम साहब से कार्य में प्रगति लाने के लिए निवेदन किया है जिससे  गाड़ियां सुचारू रूप से चल सके और आने जाने वाले आम नागरिकों को भी किसी प्रकार के यातायात में व्यवधान उत्पन्न न हो।

You may also like