Home रायगढ़ न्यूज ट्रेड यूनियन काउंसिल ने मनाया मजदूर दिवस

ट्रेड यूनियन काउंसिल ने मनाया मजदूर दिवस

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ द्वारा अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर स्थानीय सत्ती गुड़ी चौक से रैली निकाली गई. रैली में मजदूर दिवस अमर रहे, शिकागो के शहीदों को लाल सलाम, बढ़ती बेरोजगारी पर रोक लगाओ, बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाओ, निजीकरण की नीति नहीं चलेगी, सार्वजनिक उपक्रमों को बेचना बंद करो, कारपोरेटस के इशारो पर नाचना बंद करो, श्रम कानूनों मे तब्दीली बंद करो, सामजिक सौहद्र की रक्षा करो आदि नारे लगे।

                रैली सत्तीगुड़ी चौक,सिविल लाइन, स्टेशन चौक, गाँधी चौक, सुभाष चौक, गद्दी चौक, हटरी चौक, हंडी चौक, घड़ी चौक होते वापस सत्तीगुड़ी चौक सभा स्थल पहुंची . रैली का जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा ने स्वागत करते हुए गाँधी चौक पर जलपान तथा थाना के पास कोल्डड्रिंक की व्यवस्था की गयी. सभा स्थल मे शहीद वेदी पर शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा की कार्यवाही शुरू हुई. सभा को ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष कामरेड गणेश कछवाहा, छत्तीसगढ़ दवा प्रतिनिधि संघ के राज्य सचिव साथी एस. बी. सिंह,बिलासपुर डिविजन इन्सुरेंस एम्प्लॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष साथी अगसतुस एक्का, छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के अध्यक्ष साथी कान्हा लाल बरेठ, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव साथी वासुदेव शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सचिव विकास तिवारी, छत्तीसगढ़ चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश डनसेना, छत्तीसगढ़ किसान सभा के कामरेड लंबोदर साव, केआईटी कर्मचारी संघ के अजय पटेल तथा ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने सम्बोधित किया.

               वक्ताओं ने कहा कि शिकागो के अमर शहीदों को असंख्य लाल सलाम जिनके संघर्ष, त्याग और शहादत के कारण 8 घंटे काम का अधिकार हम श्रमिक, मेहनत कश और सर्वहारा वर्गो ने प्राप्त किया. इस पर अब लगातार हमले हो रहे हैं.इसे सुरक्षित रखने के लिए लगातार जागरूक रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है. वर्तमान समय में हमारे लिए मई 2024 का काफी महत्व है. देश आज बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी, गरीबी, आजादी के बाद सबसे चरम सीमा पर पहुंचकर गहरे संकट से गुजर रही है. अर्थव्यवस्था चरमरा सी गई है. लोकतंत्र, संविधान, इतिहास, संस्कृति, वैज्ञानिक मानव चेतना और सभ्यता पर सुनियोजित आक्रमण हो रहे हैं. देश की आत्मनिर्भरता के बुनियादी ढांचे जिसे भारत का गौरव व सम्मान माना जाता है, सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय संस्थानों और राष्ट्रीय संपदाओं को बर्बाद कर निजी पूंजीपतियों को कौड़ी के दाम बेचा जा रहा है. भारत की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता और मान्यताओं “अतिथि देव भव” धार्मिक सद्भावना भाईचारा और एकता अखंडता को चोट पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. अमीरी गरीबी की खाई और गहरी होती जा रही है. ऐसे में हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है. आज हम सब मिलकर एक समृद्ध बेहतर खुशहाल अमन चैन शांति सद्भाव और सुंदर दुनिया के निर्माण करने का संकल्प लेंवे और अपना योगदान दें.

                    कार्यक्रम मे छग प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी पुसौर अध्यक्ष पीआर भास्कर छग छत्तीसगढ़ लघुवेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के उप प्रान्तध्यक्ष विष्णु यादव, महामंत्री वेदप्रकाश अजगल्ले, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के एसएल धान, प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र चौबे सहित सभा एवं रैली में काफी संख्या में बिरादराना संगठन के साथी उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रेड यूनियन काउंसिल के सचिव कामरेड श्याम जायसवाल तथा आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने किया.

You may also like