रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। बुधवार सुबह से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी 48 वार्डों में एंटी लार्वी साइट लिक्विड का छिड़काव कराया गया।
डेंगू नियंत्रण निगम की टीम द्वारा समय अंतराल में दवा का छिड़काव एवं फागिंग मशीन से धुंआ किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मौसम खुले होने के कारण सभी 48 वार्डों में खुले स्थान, नाली नालों के किनारे, ठहरे हुए पानी वाले स्थान में एंटी लार्वी साइट लिक्विड का स्प्रे मशीन से छिड़काव कराया गया। इस दौरान निगम सफाई की टीम द्वारा मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए बरते जाने वाली सावधानी की भी जानकारी दी गई।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने रोस्टर के अनुसार फागिंग, एंटी लार्वी लिक्विड एवं पाउडर का छिड़काव सभी वार्डों में करने के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शिव यादव को दिए हैं।