Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ स्टेडियम के जिम के दोनों पालियों में बढ़ा समय

रायगढ़ स्टेडियम के जिम के दोनों पालियों में बढ़ा समय

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर रायगढ़ स्टेडियम के जिम के दोनों पालियों का समय बढ़ाया गया है। महिला और पुरुष दोनों के लिए सुबह 6 से 10 एवं सायं 4 से 6 महिलाओं के लिए तथा 6 से रात्रि 10 बजे तक महिला एवं पुरुषों के लिए अनुभवी कोच के साथ मल्टी जिम खुला रहेगा।

दरअसल, रायगढ़ स्टेडियम शहर का एकमात्र बहुउद्देशीय खेल प्रतिभाओं का केन्द्र है जहां हजारों की संख्या में खिलाड़ी एवं जनसामान्य अपने फिटनेस के प्रति रोज यहां आते हैं। ऐसे में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिम के समय-सीमा में दोनों पालियों में वृद्धि की है। जहां पहले सुबह 6 से 9 एवं सायं 4 से रात्रि 9 बजे तक जिम आमजनों हेतु खुला रहता था, वह अब ट्रेनरो की संख्या में वृद्धि कर सुबह महिला एवं पुरुष दोनों के लिए 6 से 10 एवं सायं 4 से 6 महिलाओं के लिए तथा 6 से रात्रि 10 बजे तक महिला एवं पुरुषों के लिए अनुभवी कोच के साथ मल्टी जिम खुला रहेगा।

You may also like