मुख्यमंत्री का दावा – अब अंतिम सांसें ले रहा है नक्सलवाद
जशपुरनगर (सृजन न्यूज)। बस्तर में अब बहुत जल्दी ही शांति व्यवस्था कायम होगी। नक्सलवाद के विरुद्ध राज्य सरकार की अभियान को लगातार सफलता मिल रही है, उससे नक्सलियों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उक्त बातें कहीं।
मुख्यमंत्री साय सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जशपुर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ओरछा में हुई मुठभेड़ में ईनामी नक्सलियों को हमारे बहादुर जवानों ने ढेर किया है। नक्सलियों के विरुद्ध अभियान इसी तरह चलती रहेगी। इस मुठभेड़ में जिले के एसटीएफ के जवान नितीश एक्का के बलिदान पर मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नितीश एक्का ने नक्सलियों से बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनका यह बलिदान, बस्तर मे शांति व्यवस्था कायम करने का काम आएगा।
इंडी गठबंधन द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की स्थिरता पर उठाये जा रहे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता लोकसभा चुनाव के परिणाम को पचा नहीं पा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मोदी गारंटी के तरह सभी वादे पूरे कर रही है, जिससे आम लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।