रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के चांदमारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 79 वां स्वतंत्रता दिवस शाला प्रबंधन और विकास समिति की अध्यक्ष मुख्य अतिथि शोभा शर्मा के द्वारा भारत मां तथा छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्जवलित, माल्यार्पण, अमर शहीदों के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर ध्वजारोहण अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ शासन हज कमेटी सदस्य रायपुर गुलाम रहमान, वार्ड पार्षद अमित शर्मा, पूर्व पार्षद श्रवण सिदार, मेहरूननिशा, पंकजलता यादव, इतवार सिंह, राजकुमारी नाग, एसएमडीसी सदस्य, कल्पना यादव, श्यामलाल सारथी,बअनिल अग्रवाल, विनय शुक्ला व उनकी टीम, पालक, विद्यालय परिवार की उपस्थिति में किया गया। राष्ट्रगान कर ध्वज को सलामी देकर गगनभेदी नारे लगाए गए।
अतिथियों ने स्वतंत्रता की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए सारगर्भित उद्बोधन दिया। शालेय बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्रबंधन और विकास समिति द्वारा गुलाम रहमान के नेतृत्व तथा समाज कल्याण समिति संचालिका पंकजलता यादव ने राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत प्रधान पाठक डॉ. मनीषा त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट अध्यापन कार्य, प्रभावी मंच संचालन एवं विद्यालय संचालन हेतु शाल श्रीफल से सम्मानित किया। शिक्षाविद् डॉ.मनीषा त्रिपाठी जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर 4बार तत्कालीन प्रभारी मंत्री द्वारा एवं 3बार गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हो चुकी हैं। गुरु सम्मान, महिला शिखर सम्मान, सद्भावना शिखर सम्मान, आदर्श शिक्षक अवार्ड, नारी शक्ति सम्मान, शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। गुलाम रहमान एवं पंकजलता यादव ने इन्हें चांदमारी स्कूल का गौरव बताया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों को समाज सेवक महावीर अग्रवाल की ओर से पुरस्कार प्रदान विद्यालय शिक्षकों ने किया और नगद पुरस्कार एसएमडीसी सदस्यों और शिक्षकों ने प्रोत्साहन स्वरूप दिया। गुलाम रहमान ने जरूरतमंद बच्चों को 100 कापियां, मेहरूननिशा ने पूरक लेखन सामग्री दी। शाला के बच्चों को मिष्ठान वितरण विनय शुक्ला एंड उनकी टीम द्वारा तथा वार्ड पार्षद अमित शर्मा एवं शालेय परिवार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभावी ढंग से ओज पूर्ण शैली में डॉ. मनीषा त्रिपाठी एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य भरत लाल नामदेव ने किया।