रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के वार्ड नंबर 21 बेलादुला के भोलेनगर में मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है।यहां की सड़क थोड़े से ही बारिश के पानी में तालाब बन गई और आवाजाही प्रभावित हुई। स्टेडियम के पीछे बन रहे नये कॉलोनी में पानी निकासी हेतु ना तो नाली निर्माण हुई है ना ही नगर निगम और कालोनाईजर द्वारा इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। और तो और वार्ड क्रमांक 22 से जो पानी आ रहा है वह भी इस जगह जाम होने से आज हुई बारिश से भोलेनगर की सड़क में पानी का जमावड़ा देखने को मिला, भोलेनगर के आसपास बारिश का पानी जमा होने से यहां रह रहे वार्डवासियों के घरों में भी बारिश का पानी भरने लगा है।
आपको बता दें कि इस हेतु वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला के पार्षद अजय शंकर मिश्रा ने निगम कमिश्नर सहित नगर निगम के अधिकारियों से कई बार इस समस्या से ध्यानाकर्षण किया, परंतु नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही एवं मनमानी से अभी तक कोई हल नहीं निकल पाये। स्टेडियम के पीछे बन रहे नये कॉलोनी हेतु यहां सड़क किनारे छोटी सी नाली खोद दी गई है जिससे बारिश के दिनों में यहां पानी भरने से यहां के बाशिंदे मुसीबत में तो हैं ही, साथ ही इस सड़क से आवाजाही करने वाले राहगीर भी सड़क में पानी भरने से परेशान हैं।
बेलादुला भोलेनगर के बाशिंदों का कहना है कि गुलमोहर कॉलोनी के पीछे बन रहे नये कॉलाेनी में पानी निकासी हेतु कोई नाली निर्माण नहीं हुआ है और वार्ड क्रमांक 22 से आ रही पानी भी निकल नहीं पा रही क्योंकि यहां की नाली बहुत छोटी है, जिससे सड़क पर पानी जाम हो रहा है, अब बारिश के दिनों में यहां तालाब जैसे स्थिति निर्मित हो गई है। अगर समय रहते रायगढ़ नगर निगम द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां के रहवासी आंदोलन करने पर उतारू होंगे। वहीं, पार्षद अजय शंकर मिश्रा का कहना है कि आज सुबह हुई बारिश से भोलेनगर में काफी पानी भर गया जिससे आवाजाही तो प्रभावित हुई है। यहां रह रहे लोगों के घरों में बारिश का पानी भी घुस रहा है। स्टेडियम के पीछे बन रहे नये कॉलोनी में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है ना ही नाली निर्माण किया गया है, जिससे सारा पानी हमारे वार्ड में आ रहा है और भोलेनगर सहित देवलास चौक में बारिश का पानी जमा हो रहा है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मैंने पहले ही नगर निगम कमिश्नर को इस बात से अवगत कराया था परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कॉलोनी निर्माण करने वाले जबरन हमारे वार्ड के छोटे नाली में पानी निकासी कर रहे हैं जिससे यह समस्या पैदा हुई है।

