जादूगर आरके हीरालाल ने ओड़िशा रेडक्रॉस को 90 लाख डोनेट करने का किया दावा
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। देशभर में अन्य विधाओं की तरह अगर जादू को भी सरकारी संरक्षण मिले तो मायाजाल की दुनिया के साथ जादूगरी से जुड़ी टीम की जिंदगी बेहतर तरीके से संवर सकती है। यह कहना है – जादूगर आरके हीरालाल का।

रायगढ़ के गोपी टॉकीज में 30 नवंबर से अपनी जादूगरी का शुभारंभ करने जा रहे जादूगर आरके हीरालाल ने पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने बताया कि वे मूलतः ओड़िशा के हैं और गुजरे 30 बरस से जादूगरी कर रहे हैं। ओड़िशा में उन्होंने रेडक्रॉस के लिए चैरिटी शो कर 90 लाख रुपए का दान भी किया। धमतरी, कांकेर, संबलपुर के बाद अब वे रायगढ़ आए हैं।

जादूगर आरके हीरालाल ने आगे कहा कि मेंटलिस्ट आपके दिमाग की बात पढ़ता है और जहां आम आदमी की शब्द और सोच खत्म होती है, वहां से जादू शुरू होता है। वहीं, दुखद विषय यह है कि सरकारी संरक्षण नहीं मिलने जादू अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है। टीवी और मोबाइल फोन से जादूगरी का काफी नुकसान हो रही है। ब्लैक आर्ट यानी डार्क लाइट में काफी चीजों के बीच जादूगर अचानक स्टेज से गायब होकर पब्लिक के बीच नजर आएंगे।

हीरालाल फाउंडेशन के जरिये समाजसेवा का काम भी करते हैं जादूगर आरके हीरालाल। यही नहीं, ओड़िशा रेडक्रॉस को 90 लाख रुपये डोनेट करने का दावा भी जादूगर हीरालाल ने किया।