Home रायगढ़ न्यूज खबर का असर : ग्रापं लाखा का पंचायत सचिव लौटा रहा ग्रामीणों को पैसे

खबर का असर : ग्रापं लाखा का पंचायत सचिव लौटा रहा ग्रामीणों को पैसे

by SUNIL NAMDEO

राशन कार्ड बनाने के नाम पर कई लोगों से 2-2 हजार रुपए वसूलने का लगा है आरोप

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद रायगढ़ जिले में भी बिना चढ़ावे का काम नहीं होता। ऐसे में राशन कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से 2-2 हजार रुपए ऐंठने का आरोप ग्राम पंचायत लाखा के सचिव पर लगने की खबर प्रकाशित होने के बाद हालात अब बदलने लगे हैं। सृजन न्यूज में समाचार प्रसारित होने पर 7 से 8 माह बाद भी राशन कार्ड नहीं बना पाने की स्थिति में अंततः पंचायत सचिव ने लोगों को पैसे लौटाना शुरू भी कर दिया है।

            गौरतलब है कि सृजन न्यूज़ ने बीते 18 जून को “राशन कार्ड बनाने के नाम पर पंचायत सचिव लेता है 2-2 हजार रुपए” ” रायगढ़ के ग्राम पंचायत लाखा के दर्जनभर लोग हुए ठगी का शिकार, सरपंच से लेकर कलेक्टर तक होगी शिकायत” शीर्षक से समाचार को प्रमुखता से चलाई। ख़बर प्रकाशन के बाद किरकिरी होने पर पंचायत सचिव ने राशन कार्ड नहीं बना पाने पर आखिरकार 7 महीने बाद ही सही, लेकिन पीड़ित ग्रामीणों को रकम वापस करना ही मुनासिब समझा। यह दावा हम नहीं, बल्कि लाखा के परचून दुकानदार मुन्ना श्रीवास कहते हुए ग्राम पंचायत सचिव सुशील साहू को 2 राशन कार्ड बनाने के नाम पर 7 माह पूर्व दी गई 3 हजार रुपए की वापसी का खुलासा भी कर रहे हैं। देखिए वीडियो में मुन्ना श्रीवास क्या कह रहे हैं –

मुन्ना श्रीवास

     बहरहाल, सृजन न्यूज में ख़बर प्रकाशित होने के कुछ रोज बाद ही सही, मगर पंचायत सचिव को अपनी नैतिक जिम्मेदारी का एहसास हुआ और उन्होंने मुन्ना श्रीवास के बेटे को फ़ोनपे के जरिए 3 हजार रुपए ससम्मान लौटाने की जो पहल की, सही मायने में ऐसा होना ही चाहिए। अब देखना यह है कि लाखा की उन महिलाओं को भी पंचायत सचिव रकम वापसी में दिलचस्पी दिखाएंगे, जिनसे उन्होंने राशन कार्ड बनाने के नाम पर 2-2 हजार रुपए लेने का आरोप है या फिर पीड़ितों को अपनी खून पसीने की गाढ़ी कमाई को वापस पाने के लिए रायगढ़ जाकर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के जनदर्शन में शिकायत करनी पड़ेगी।

You may also like