Home रायगढ़ न्यूज आयुक्त ने टीवी टावर के डामरीकृत रोड के बीच को खुदवाकर परखी गहराई

आयुक्त ने टीवी टावर के डामरीकृत रोड के बीच को खुदवाकर परखी गहराई

by SUNIL NAMDEO EDITOR

बोईरदादर में भी निर्माणाधीन डामरीकरण निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

रायगढ़। सोमवार सुबह कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बोईरदादार एवं टीवी टावर में निर्माणाधीन डामरीकृत सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान टेंपरेचर, ऊंचाई एवं चौड़ाई का मौके पर ही जांच की गई।

  सबसे पहले टीवी टावर में बन रहे डामरीकृत सड़क का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सड़क की चौड़ाई को टेप से नपवाया गया। इसी तरह सड़क के बीच में खोदकर इसकी गहराई की जांच की गई। इसके बाद निर्माण हो रहे सड़क मटेरियल के टेंपरेचर की जांच की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने उपस्थित उप अभियंता श्रीमती यज्ञा सिदार को ड्रेन तो ड्रेन सड़क निर्माण करने एवं गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिए।

                                इसके बाद बोईरदादार में बन रहे मुख्य सड़क निर्माण का निरीक्षण किया गया। यहां भी सड़क की चौड़ाई को टेप से मापा गया एवं सड़क के बीच में खुदाई कर इसकी गहराई की जांच की गई। इसी तरह सड़क निर्माण मटेरियल का टेंपरेचर भी दर्ज किया गया। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सड़क को एक सीधपर ड्रेन टू ड्रेन बनाने और पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखना के निर्देश दिए।

               कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया को सड़क निर्माण के दौरान उपअभियंता सहित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही।

You may also like