Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में घायलों की जान बचाने वाले देवदूत हुए सम्मानित

सड़क हादसे में घायलों की जान बचाने वाले देवदूत हुए सम्मानित

by SUNIL NAMDEO

रायपुर (सृजन न्यूज)। सड़क दुर्घटना में घायलों की त्वरित मदद कर जान बचाने वाले 6 गुड सेमेरिटन (नेक इंसान) को राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है। लोगों को नवजीवन देने वाले देवदूतों ने भविष्य में जरूरत पड़ने पर पुनः पुण्य काम करते हुए इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प भी लिया। यही वजह है कि मानवसेवा को बढ़ावा देने के लिए शहर में गुड सेमेरिटन के फोटो युक्त होर्डिंग भी लगाये जायेंगे।

          उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम एवं घायलों को त्वरित उपचार हेतु उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में 14 मई को सड़क दुर्घटनाओं में गोल्डन आवर्स में घायलों की मदद करने वाले 6 गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया, साथ ही प्रतिमाह ऐसे नेक इंसान को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओमप्रकाश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुशान्तो बनर्जी एवं सड़क सुरक्षा सेल के स्टाफ प्रआर. कमलेश कुमार, आरक्षक मुकेश कुमार एवं आरक्षक सहदेव राम वर्मा उपस्थित रहे।

              बता दें कि भारत देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता नहीं मिलना है। सड़क दुर्घटना के दौरान 60 मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हॉस्पिटल तक पहुंचा दिया जाए या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाए तो घायल की जान बचाई जा सकती है, किन्तु अधिकांश सड़क दुर्घटनों में लोगों द्वारा बारबार पेशी जाना पड़ेगा व पुलिस द्वारा कई मर्तबे पूछताछ के लिए आना पडे़गा परेशानी होगी सोचकर मोबाइल फोन से वीडियो फोटो बना लिया जाता है, किन्तु घायल की जान बचाने हेतु कोई उपाय नही किया जाता जिससे घायल व्यक्ति त्वरित उपचार के अभाव में दम तोड़ देता है। से दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रायपुर में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं अब इनकी फोटोयुक्त होर्डिंग शहर के विभिन्न स्थानों पर लगा जाएगी

       सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले जिन गुड सेमेरिटंस को पुलिस ने सम्मानित किया है उनमें प्रदीप साहू (संजय नगर रिंग रोड नंबर 01 थाना टिकरापारा), भगवानू नायक (मोतीलाल नगर कोटा), सूर्यप्रताप सिंह (ग्राम नकटा रायपुर), नरेन्द्र जांगड़े (ग्राम छतौना थाना मंदिर हसौद), हरिओम शुक्ला (गुढ़ियारी रायपुर) और प्रांजल जैन पाटोदी (सदर बाजार थाना कोतवाली) शामिल हैं।

You may also like