Home रायगढ़ न्यूज आतंकियों ने कहा था कि मोदी को बता देना, अब मोदी ने बता दी भारतीय ताकत : अरूणधर

आतंकियों ने कहा था कि मोदी को बता देना, अब मोदी ने बता दी भारतीय ताकत : अरूणधर

by SUNIL NAMDEO

ऑपरेशन सिंदूर पर रायगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष की तीखी प्रतिक्रिया

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पुलवामा अटैक हमले के जवाबी हमले मोदी सरकार ने जवाबी हमले में चलाए गए आपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान ने कहा आतंकी हमले के बाद आज का दिन देश की सेना पर गर्व करने वाला  है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सेना आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

  भाजपा अध्यक्ष ने स्मरण कराते हुए कहा कि हमले के बाद मोदी जी ने कहा आतंकियों को मिट्टी में मिलने का समय आ गया। आपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी मिट्टी में ही मिल गए। भारत की सेना के इस जवाबी हमले के समाने देशवासी नतमस्तक हैं। भारतीय सेना, द्वारा चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में की गई निर्दोष लोगों की बर्बरतापूर्वक हत्या का बदला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना आतंकवाद को सफाया करने को प्रतिबद्ध है।

   जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमले में मारे गए देश उन सभी के प्रति श्रद्धांजलि है जिनकी मृत्यु आतंकी हमले में हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, उसे पूरा करने का समय आ गया। आतंकियों ने कहा था कि मोदी को बोल देना और आज मोदी ने आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे दिया। जो हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है।

You may also like