Home रायगढ़ न्यूज 4 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, दिखाई एकता की ताकत

4 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, दिखाई एकता की ताकत

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक संगठनों का शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय वहां पर 1 जून को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में शिक्षकों ने बेमियादी धरना देते हुए अपनी एकता की ताकत दिखाई।
       छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्त करण को सुधार कर 2008 के सेटअप नियम के आधार पर युक्ति युक्तकरण, पूर्व सेवा गणना कर पेंशन प्रदान करना, क्रमोन्नति हेतु जनरल आदेश जारी करने व्याख्याता पदोन्नति में डीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान करने सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।
                     जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा 3 एवं 4 जून को आयोजित काउंसलिंग का बहिष्कार करने का निर्णय लेकर व्यक्तिगत एवं सामूहिक पत्र दिया गया है। सरकार नई भर्ती एवं पदोन्नति क्रमोन्नति से ध्यान भटकने हेतु तथा कथित शिक्षा गुणवत्ता के नाम पर प्रत्येक प्राइमरी, मिडिल स्कूल में शिक्षकों की संख्या कमी की जा रही है। एक ही परिसर स्थित स्कूलों के नियुक्त कारण के तहत 10464 विद्यालय का समायोजन कर प्रधान पाठक के पद को समाप्त किया जा रहा है।

                              धरना प्रदर्शन में प्रांतीय उपसंचालक गिरिजा शंकर शुक्ला, जिला संचालकगण नेतराम साहू, राजकमल पटेल, राहुल डनसेना,आशीष रंगारी, जिला संयोजक छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ फेडरेशन रायगढ़, संजीव शेट्टी अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, राजेंद्र चौरसिया, नोहर सिंह सिदार, बिनेश भगत, कार्तिक चौहान, अजय पटनायक, संतोष पटेल, दीनबंधु जायसवाल, सौरभ पटेल, एमडी महंत, गुरुचरण भगत, शैलेंद्र मिश्रा, गायत्री ठाकुर, रचना महंत, प्रेमा सिदार, नेहरू निषाद, अंजना साहू, रवि वर्मा, संदीप बाखला, संतोषी थवाईत, हरिकृष्ण पटेल, पिंगलेश्वरी पटेल, श्रद्धा कश्यप सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन का संचालन मुरलीधर गुप्ता ने किया।उक्त जानकारी भोजराम पटेल ने दी।

You may also like