Home रायगढ़ न्यूज अधिवक्ता संघ जिला रायगढ़ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

अधिवक्ता संघ जिला रायगढ़ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

by SUNIL NAMDEO EDITOR


रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। अधिवक्ता संघ जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ 2024- 26 के लिए नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को मुख्य न्यायाधीश ने 11 नवंबर को बार रूम में गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता के अलावा कोर्ट के सभी न्यायाधीश की मौजूदगी रही। बार रूम पूरी तरह से अधिवक्ताओं से भरा हुआ था।

       विदित हो कि सबसे पहले प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र जैन ने माल्यार्पण किया। इसके पश्चात अतिथियों में उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष सीएल पटेल, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार आदित्य, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सुभाष नंदे, कार्यक्रम अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक पटनायक ने प्रतिमा के सामने पुष्पहार अर्पित किया। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित की गई। मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य अतिथियों का स्वागत फूल माला के साथ किया गया।

                           मुख्य न्यायाधीश ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी को गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने जाने वाले पुरुष अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव को भी शपथ दिलाई गई। उसके पश्चात संगठन के अन्य नवनिर्वाचित महिला उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, लाइब्रेरी एवं कार्यकारिणी के अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी को विजयी प्रमाण पत्र दिया गया, साथ ही संरक्षक युगल किशोर पटेल, अपीलीय निर्वाचन अधिकारी बृजलाल पटेल, पीएन द्विवेदी, बंशीधर गुरु एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज तिवारी साथ ही अन्य निर्वाचन अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

         नव निर्वाचित अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि मेरी टीम अधिवक्ताओं की हित एवं उनके उत्थान के अलावा कोर्ट में हो रही परेशानियों के निराकरण के लिए जो भी जान पड़ेगा, उसके लिए कार्य करेगी। अधिवक्ता सुरक्षा को लेकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून के लिए पुरजोर कोशिश करूंगा और लागू कराने हेतु सतत प्रयासरत रहूंगा। आभार प्रदर्शन सह निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार दास ने किया।

You may also like