Home रायगढ़ न्यूज बीएस स्पंज आयरन में क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध मौत

बीएस स्पंज आयरन में क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध मौत

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बीएस स्पंज आयरन में क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, बीएस स्पंज आयरन का यह कर्मचारी कंपनी में काम करने के बीच खाना खाने के लिए रूम गया और अचानक गश खाकर गिर पड़ा। साथी कामगार जबतक उसे अस्पताल ले जाते, इसके पहले उसकी जिंदगी खत्म हो गई। यह दुखद वाक्या जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

                 पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूंजीपथरा औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम तराईमाल स्थित बीएस स्पंज आयरन में मूलतः सक्ती जिले के बाराद्वार थानांतर्गत ग्राम कड़ारी निवासी राजकुमार बरेठ पिता राजाराम बरेठ (42 वर्ष) बतौर क्रेन ऑपरेटर का काम करते हुए कंपनी के ही क्वाटर में रहता था। बीते 17 जून को सुबह से बीएस स्पंज आयरन में हाइड्रा चलाने वाला राजकुमार दोपहर लगभग 1 बजे खाना खाने के लिए कंपनी के अपने रूम गया था। क्वाटर पहुंचते ही राजकुमार को बेचैनी महसूस होने लगी।

             वहीं राजकुमार की हालत बिगड़ते देख उसके बदहवास साथियों ने सिर में पानी डालते हुए उसे राहत देने की कवायद भी की। इस बीच राजकुमार के मुंह से झाग निकलते ही वह बेहोश हो गया। फिर क्या, फिक्रमंद सहकर्मी मौके की नजाकत को भांप बेसुध राजकुमार को कंपनी के हॉस्पिटल लेकर गए तो डॉक्टर ने प्राथमिक जांच कर उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। तदुपरांत, आनन-फानन में एम्बुलेंस व्यवस्था कर राजकुमार को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन जिंदगी और मृत्यु के बीच संघर्षरत युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ, केजीएच पहुंचने पर डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

          मृतक के भाई राजेश बरेठ ने सृजन न्यूज को बताया कि राजकुमार अपनी बीवी और दो मासूम बेटियों की परवरिश की खातिर बीएस स्पंज आयरन में क्रेन चलाते हुए घर छोड़कर पूंजीपथरा में ही रहता था। राजकुमार 4 रोज पहले ही अपने परिवार से मिलकर ड्यूटी करने गया था। यही नहीं, कंपनी के भीतर क्वाटर में राजकुमार की जब संदेहास्पद मौत हुई, उसके आधे घंटे पहले वह मोबाइल फोन से अपनी मां से बातचीत किया था। ऐसे में कंपनी क्वाटर में उसकी अचानक मौत से कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

          बहरहाल, जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी रूम में रातभर रहने वाले राजकुमार के शव का पोस्टमार्टम बुधवार दोपहर करवाने वाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए घटना की तहकीकात में जुटी है, ताकि खुलासा हो सके कि कंपनी में क्रेन ऑपरेटर की मृत्यु के पीछे की असलियत आखिर क्या है।

कंपनी प्रबंधन से नहीं मिली कोई मदद

                     राजकुमार बरेठ के भाई की माने तो जिला चिकित्सालय में लाश को पोस्टमार्टम रूम में रखने के बाद शोकाकुल परिजनों ने बीएस स्पंज आयरन के एचआर से लेकर एचओडी तक को मामले की सूचना देते हुए मदद की गुहार लगाई, लेकिन प्रबंधन से कुछ नहीं मिला। अलबत्ता, कंपनी अफसरों ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि वे जल्द ही स्टॉप भेज रहे हैं, लेकिन दूसरे रोज पोस्टमार्टम होते तक कंपनी की ओर से ऐसी कोई पहल नहीं हुई और न ही कोई सहानुभूति या फिर आर्थिक सहायता का मरहम लेकर शोकाकुल परिवार के जख्मों को सहलाने अस्पताल पहुंचा। यही वजह रही कि बीएस स्पंज आयरन में क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध मौत के घंटों बाद तक कंपनी प्रबंधन की तरफ से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठने से बरेठ परिवार असहाय भी दिखा।

You may also like