Home छत्तीसगढ़ डीपीएस में समर कैंप का जोशपूर्ण समापन

डीपीएस में समर कैंप का जोशपूर्ण समापन

by SUNIL NAMDEO

रचनात्मकता और सहयोग की मिसाल बनी छुट्टियां

जशपुर नगर (सृजन न्यूज)। QकQडीपीएस में आयोजित छह दिवसीय समर कैंप का समापन अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ हुआ। इस विशेष आयोजन ने न सिर्फ छात्रों के गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाया, बल्कि उन्हें रचनात्मकता, टीमवर्क और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया।

                                कैंप के दौरान बच्चों ने नॉन-फायर कुकिंग डे और तरबूज दिवस जैसी अनोखी गतिविधियों में भाग लिया। स्कूल की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा के मार्गदर्शन में इन आयोजनों के माध्यम से छात्रों को हाइड्रेटिंग फलों के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली की जानकारी दी गई।आर्ट एंड क्रॉफ्ट सत्रों में बच्चों की कल्पना शक्ति रंगों और आकारों में ढलती नजर आई, जब उन्होंने सुंदर फूल और वॉल हैंगिंग क्रॉफ्ट बनाए। वहीं मनोरंजक खेलों ने उनके भीतर की ऊर्जा को दिशा दी । प्राचार्या जयंती सिन्हा ने टीम भावना को मजबूत करने सामूहिक भोजन की गतिविधि के द्वारा छात्रों को सहयोग करने और मिलजुल कर रहने की सीख दी।

            30 अप्रैल को समर कैंप का समापन फिल्म स्क्रीनिंग और फिल्मी गेटअप डे के साथ हुआ, जिसमें बच्चों ने अपने पसंदीदा फिल्मी किरदारों का रूप धरकर उत्सव का रंग जमा दिया। इस दिन की मस्ती और यादें लंबे समय तक बच्चों के दिलों में बनी रहेंगी। डीपीएस की इस पहल के सफल आयोजन के बाद अब समर कैंप की गतिविधियाँ डीपीएस हायर सेकेंडरी विद्यालय में जारी रहेंगी, जहां छात्रों को नए अनुभव और सीखने के अवसर मिलेंगे।

        स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने इस कैंप को सफल और यादगार बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। इस आयोजन के साथ ही प्राचार्य द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया।

You may also like