Home छत्तीसगढ़ ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, अमृतसर में ATAL-FDP का सफल आयोजन

ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, अमृतसर में ATAL-FDP का सफल आयोजन

by SUNIL NAMDEO

देश-विदेश के विशेषज्ञों ने नवीनतम एआई-आधारित तकनीकी प्रवृत्तियों पर की गहन चर्चा

अमृतसर/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ग्लोबल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, अमृतसर (NAAC A+ एवं स्वायत्त) में छह दिवसीय ऑनलाइन ATAL फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (ATAL-FDP) का सफलतापूर्वक समापन हुआ। “AI for Industry 4.0: Bridging Academia and Industry Applications” विषय पर आधारित यह FDP 17 से 22 नवम्बर 2025 तक आयोजित हुआ। इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों ने नवीनतम एआई-आधारित तकनीकी प्रवृत्तियों पर गहन चर्चा की।

द्वितीय दिवस पर गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के प्रो. संदीप शर्मा ने मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के मूलभूत सिद्धांतों पर व्याख्यान दिया। इसके बाद अटल बिहारी विश्वविद्यालय के प्रो. एच. एस. होटा ने इंडस्ट्री 4.0 से संबंधित मशीन लर्निंग के प्रमुख पहलुओं को प्रस्तुत किया। तृतीय एवं चतुर्थ दिवस पर अनश इंफोटेक के एमडी अंशु अनेजा, जगन्नाथ विश्वविद्यालय के प्रो. रमेश भारती तथा Dextrios Inc., कनाडा की विशेषज्ञ सुलेक्षना अरोड़ा ने एआई अनुप्रयोगों, उद्योग 4.0, एआई सुरक्षा और विज़ुअल इंस्पेक्शन में उभरते खतरों पर विस्तृत सत्र लिए।

पाँचवें और छठे दिन चितकारा विश्वविद्यालय के प्रो. राजेंद्र कुमार, बेनेट विश्वविद्यालय के प्रो. राम किशन देवांगन तथा अंशु अनेजा ने इंडस्ट्री 4.0 के लिए एआई ऑप्टिमाइजेशन, मशीन लर्निंग और एजेंटिक एआई आधारित ऑटोमेशन जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किए।

                     वैलिडिक्टरी सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का समापन सह-समन्वयक डॉ. विनीते प्रकाश और समन्वयक डॉ. अरविंद देवांगन द्वारा संयुक्त धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। डॉ. देवांगन ने AICTE के ATAL विंग, ट्रेनिंग एवं लर्निंग ब्यूरो, संस्थान प्रबंधन, एवं कैंपस निदेशक डॉ. एम. एस. सैनी के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।

You may also like