![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2024/10/img-20241003-wa02113683271856130294497-1024x940.jpg)
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2024/10/img-20241005-wa028211310124769536657307-819x1024.jpg)
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। ओपी जिंदल विद्यालय तराईमाल में धूमधाम से गत 26 अक्टूबर को विज्ञान प्रदर्शनी-आठवां एवं वाणिज्य प्रदर्शनी-पहला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीडब्लूपीएस ,संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़, ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़, ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर, तमनार स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रमोद कुमार गवेल (सहायक प्राध्यापक रसायन) किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ से, डॉ. प्रीति तन्ना टांक (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य) शासकीय पी.डी.वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ से, राकेश पटेल (विभागाध्यक्ष आईटी, केआईटी रायगढ़) से उपस्थित थे।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241210-wa0292107667391024363245010.jpg)
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका गोडबोले ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया। साथ ही विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाए। संस्कृति व थीम के आधार पर नृत्य प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं वंदना से हुई। विद्यालय के प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में छात्र- छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात अतिथियों, प्राचार्या और विज्ञान, वाणिज्य विभाग के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा विज्ञान एवं वाणिज्य प्रदर्शनी का शुभारंभ कर क्रमबद्ध अवलोकन करते हुए छात्र-छात्राओं की सराहना की। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241230-wa00732519523962356291420.jpg)
इस प्रतियोगिता में विज्ञान विषय से कक्षा- आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी, वाणिज्य विषय से कक्षा- ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थी शामिल थे। विज्ञान प्रदर्शनी का थीम- इनोवेटिव एग्रीकल्चर प्रैक्टिसेस, एडवांसमेंट इन मेडिकल साइंस, रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, सस्टेनेबल लिविंग एंड ग्रीन टेक्नोलॉजी था। वाणिज्य प्रदर्शनी का थीम- बैंकिंग, स्टार्टअप एंड इनोवेशन, ई कॉमर्स रिवॉल्यूशन, स्टॉक एक्सचेंज थे। थीम के आधार पर छात्र- छात्राओं ने अनेक मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों में विज्ञान विषय के थीम से संबंधित रोबोटिक सीड ड्रिल, स्मार्ट एग्रीकल्चर फॉर्मिंग, वीमेन सेफ़्टी डिवाइस, स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, प्रोस्थेटिक हैंड ,इको प्लास्टिक नेचर्स फ्यूचर, सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक कार, स्मार्ट बेस्ड सेग्रीगेटर आदि मॉडल थे। वहीं दूसरी ओर वाणिज्य विषय के थीम से संबंधित एटीएम, क्रेडिट क्रिएशन बाय कॉमर्शियल बैंक, आरआरबी, डिजीटल जिंदल प्रिंट, चिक किक्स, ट्रेडिशनल मार्केट एंड मॉडल मार्केट, इनोवेटिव डिलीवरी ड्रोन, सी पोर्ट सप्लाई चैन मॉडल, बोर्ड गेम इन्वेस्टोपोली आदि मॉडल थे।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक गतिविधियों एवं विभिन्न कौशल का विकास करना था। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने मॉडल के आधार पर विभिन्न स्थान भी प्राप्त किए, जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान विषय के थीम एडवांसमेंट इन मेडिकल साइंस में प्रथम स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल तराईमाल, द्वितीय स्थान डी.डब्लू.पी.एस.,थीम रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन में प्रथम स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल सावित्री नगर, तमनार, द्वितीय स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल रायगढ़, तृतीय स्थान डी.डब्लू.पी.एस.,थीम इनोवेटिव एग्रीकल्चर प्रैक्टिसेस में प्रथम स्थान डीडब्लूपीएस,द्वितीय स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल तराईमाल, तृतीय स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल रायगढ़, थीम सस्टेनेबल लिविंग एंड ग्रीन टेक्नोलॉजी में प्रथम स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल रायगढ़, द्वितीय स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल तराईमाल, तृतीय स्थान डीडब्लूपीएस, वहीं दूसरी तरफ वाणिज्य प्रदर्शनी में वाणिज्य विषय के थीम बैंकिंग में प्रथम स्थान ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल, द्वितीय स्थान संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़, तृतीय स्थान ओ.पी. जिंदल स्कूल रायगढ़, थीम स्टार्टअप एंड इनोवेशन में प्रथम स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल तराईमाल, द्वितीय स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल सावित्री नगर, तमनार, थीम ई कॉमर्स रिवॉल्यूशन में प्रथम स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल रायगढ़, द्वितीय स्थान ओ.पी.जिंदल स्कूल सावित्री नगर, तमनार, तृतीय स्थान ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल, थीम- स्टॉक एक्सचेंज में प्रथम स्थानओ.पी.जिंदल स्कूल तराईमाल, द्वितीय स्थान डीडब्लूपीएस ,तृतीय स्थान- ओ.पी.जिंदल स्कूल रायगढ़, विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया।
अतिथियों एवं प्राचार्या ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहां कि बहुत कठिन चुनौती था निर्णय लेना। एक विद्यार्थी के प्रस्तुतीकरण में शिक्षक की भावनाएं जुड़ी हुई होती हैं। किसी भी प्रतियोगिता में अगर कोई विद्यार्थी कोई स्थान प्राप्त नहीं कर पाया तो उसे हताश नहीं होना चाहिए, बल्कि उसने प्रतियोगिता में भाग लेकर जो सीखा और उसके आधार पर लगातार कड़ी मेहनत से आगे बढ़ता रहे वहीं नंबर वन होता हैं। प्राचार्या ने विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावकों का धन्यवाद किया। साथ ही सहायक कर्मचारी की समर्पण, सहायता की प्रशंसा की, जिनकी उपस्थिति के बिना कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता था। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्राचार्या ने अतिथियों, विज्ञान, वाणिज्य विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं व एस्कॉर्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रेमस्वरूप स्मृतिचिह्न से सम्मानित किए। कार्यक्रम के अंतिम में विज्ञान विभाग की शिक्षिका ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।