रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ओपी जिंदल स्कूल, रायगढ़ के होनहार छात्रों ने पुनः अपने विद्यालय, परिवार एवं नगर को गौरवान्वित किया है। सीबीएसई दसवीं के घोषित परिणामों में विद्यालय के छात्रों ने एकबार फिर अपनी उत्कृष्टता दिखाई । विद्यालय के 480 विद्यार्थियों में से 133 विद्यार्थियों ने 90% एवं 286 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर प्राचार्य, शिक्षकों एवं पालकों का नाम रोशन किया ।
प्राचार्य आर के त्रिवेदी ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परिणाम आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। ऐसा बिलकुल भी न सोचें कि परीक्षा के आखिरी समय में रात भर जाग-जाग कर पढ़ाई कर वे अच्छे अंक हासिल कर लेंगे। जब जरूरत महसूस करें, शिक्षकों की मदद लें, आज इन्टरनेट, यूट्यूब जैसे संचार माध्यम के जरिए भी पढ़ाई में मदद मिलती है। वहीं मनमाफिक अंक हासिल नहीं कर पाए छात्रों के लिए कहा कि हमें कभी जीवन में हार नहीं माननी है, फिर से लगन से पढ़ाई करें, अपनी गलतियों से सीखें और आगे बढ़ें।
कुंजल तिवारी 98%, अदिति चौधरी 97.8%, कुणाल देवांगन एवं मानव सुरा 97.6%, संकेत बेरा 97.4%, प्राप्ति दास 97.2%, भव्य जैन, चिन्मई चौधरी एवं श्रेयश नंदे 97%, सुवम पंडा, अदिति सिंघल एवं अनादिका सिंह 96.8%, श्रेया नाथ, शुभम कुमार एवं अनिमेष झा 96.6%, यथार्थ अग्रवाल एवं जयादित्य चौहान 96.4%, ऋिषिका अग्रवाल 96.2%, शौर्य सिंह चौहान एवं शषांक मिश्रा ने 96% अंक प्राप्त किये हैं। कुल 480 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में कुल मिलाकर 1313 A.1 एवं A.2 ग्रेड प्राप्त किए। कुल 25 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं।
इस उपलब्धि पर जिंदल स्टील एवं पावर के कार्यपालक निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय, विद्यालय प्रबंधन समिति और प्राचार्य ने सीबीएसई परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रदर्षन को उत्कृष्ट बताते हुए विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
ओपी जिंदल स्कूल के छात्रों ने दसवीं बोर्ड एग्जाम में दिखाई उत्कृष्टता
33