Home रायगढ़ न्यूज कोलता समाज के समानांतर संस्था चला रहे भुवनेश्वर सदावर्ती को प्रदेश अध्यक्ष लोचन प्रसाद ने दिया नोटिस

कोलता समाज के समानांतर संस्था चला रहे भुवनेश्वर सदावर्ती को प्रदेश अध्यक्ष लोचन प्रसाद ने दिया नोटिस

by SUNIL NAMDEO

शासन स्तर पर कार्यवाही होने पर भुनेश्वर सदावर्ती एवं उनके साथी होंगे जवाबदार

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर एक पंजीकृत संस्था है, जिसका पंजीयन क्रमांक 2609/8.11.2009 है। इसके वर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष लोचन प्रसाद (ग्राम सुरूंगपानी तहसील पत्थलगांव जिला जशपुर) छत्तीसगढ़ है। भुवनेश्वर सदावर्ती और कुछ अन्य लोगों द्वारा हमारी संस्था का नाम एवं पंजीयन क्रमांक का उपयोग कर समाज को गुमराह करते हुए फण्ड इकट्ठा करने की कार्यवाही की जा रही है।

               चूंकि, बार-बार मना करने के बावजूद भी सदावर्ती और उनके साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ कोलता समाज का नाम एवं पंजीयन क्रमांक का उपयोग किया जा रहा है। इस कार्यालय द्वारा उनको अंतिम बार नोटिस जारी किया गया है कि वे हमारे संस्था का नाम एवं पंजीयन क्रमांक का उपयोग करना बंद करें। भुवनेश्वर सदावर्ती और विजय शंकर विशाल द्वारा 13 जुलाई को सामुदायिक भवन रायगढ़ में जो बैठक आहूत की गई है, उसमें भी छत्तीसगढ़ कोलता समाज का नाम एवं पंजीयन क्रमांक का उपयोग किया गया है। उनका यह कृत समाज एवं जनप्रतिनिधियों को भ्रमित करने के लिए किया गया है।

                समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील है कि ऐसे बैठक में हिस्सा ना लेवें। लोचन प्रसाद सा (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर) ने अपील की है कि सभी जाति बंधु छत्तीसगढ़ कोलता समाज के पंजीकृत संस्था अर्थात जिसके कार्यकारिणी हम लोग हैं, वे सब एक मंच पर आकर समाज को संगठित करने का कष्ट करें।

You may also like