Home छत्तीसगढ़ एसएसपी संतोष सिंह ने सपत्नीक किया मतदान

एसएसपी संतोष सिंह ने सपत्नीक किया मतदान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायपुर (सृजन न्यूज)। राजधानी के वरिष्ठ पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने अपनी जीवनसंगिनी श्रीमती वंदना सिंह के साथ मतदान केंद्र जाकर मताधिकार का सदुपयोग करते हुए सेल्फी पॉइंट में यादगार तस्वीर भी ली।

                 एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने पत्नी वंदना सिंह सहित सिविल लाईन के जल संसाधन विभाग स्टेट डाटा सेंटर में बने मतदान केंद्र में मतदान किया और सेल्फी ली। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने सोशल मीडिया में भी फोटो डाल पोस्ट किया कि मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आपने? आइए अपना मत देकर लोकतंत्र को मजबूत करें।

                ज्ञात हो कि रायपुर जिले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। जवानों को सुरक्षा के साथ ही वोटर्स की हरसंभव मदद करने का भी निर्देश दिया गया है। एसएसपी सहित सभी राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी लगातार बूथों की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं।

You may also like