Home रायगढ़ न्यूज ओपी जिंदल विद्यालय में 79वें आजादी दिवस पर गूंजे भारत माता जय के नारे

ओपी जिंदल विद्यालय में 79वें आजादी दिवस पर गूंजे भारत माता जय के नारे

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 15 अगस्त को ओ.पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जो देश के प्रति आपसी एकता और प्रेम की भावना को दर्शाता है। विद्यालय परिसर में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वातावरण में ‘भारत माता की जय’ के जयघोष गूंजते रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नलवा स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के मुख्य एसएस राठी के आगमन के साथ शुरू हुआ। उनका स्वागत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अलका गोडबोले ने किया। इसके बाद स्काउट्स और गाइड्स के समूह ने एक प्रभावशाली मार्च पास्ट करके पूरे दिन अनुशासन व गौरव का वातावरण प्रदान किया। इस साल भी यह पावन पर्व दो जगह विद्यालय परिसर और एडमिन ब्लॉक में मनाया गया। विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण और वहां लोगों के द्वारा गाया जाने वाला राष्ट्रगान था, जिसने राष्ट्रध्वज के प्रति अपार गर्व और श्रद्धा से भर दिया। साथ ही विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भी अहम भूमिका निभाईं।

            स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजे बच्चों ने सबका मन मोह लिया। शिक्षक द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या को बैच पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर पुनः स्वागत किया। प्राचार्या ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और भारतवासियों की प्रगति के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक उद्बोधन में मौजूद लोगों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है। साथ ही उन वीर सपूतों के बलिदान को याद किया, जिन्होंने देश को आजादी दिलाईं। राष्ट्र के प्रति देशभक्ति और समर्पण के महत्व पर ज़ोर दिया। उनके शब्द श्रोताओं, विशेषकर छात्रों पर गहराई से छा गए। उसके बाद विद्यालय परिसर में मिष्ठान्न वितरित कर एडमिन ब्लॉक की ओर प्रस्थान किया गया।

            एडमिन ब्लॉक में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और प्रभावशाली मार्चपास्ट के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें उपस्थित गणमान्य के साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की पहली कड़ी में अंग्रेजी भाषा में भाषण कक्षा।दसवीं की छात्रा साक्षी चंद्रा और सिबेश भट्टाचार्य ने संस्कृत भाषा में भाषण, कक्षा दसवीं की छात्रा रेणुका पटेल ने हिंदी भाषा में भाषण, कक्षा दसवीं के छात्र अचिंत्य कुमार राय और कक्षा बारहवीं की छात्रा डिम्पल यादव ने दिए। जिसने आगे चलकर देशभक्ति के जोश का मंच तैयार कर दिए। इस देशभक्ति भाषण के आधार पर देश की समृद्ध भाषाई और सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाया गया। ये देशभक्ति भाषण हमें तीनों भाषाओं के साथ जुड़ने और उनके महत्व को समझने की अहम भूमिका निभाईं।

                 इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा भावपूर्ण देशभक्ति गीत गाया गया। इस गीत में हर जन्म में भारतवासी बनने की चाह और भारत की मिट्टी के लिए अपना संपूर्ण जीवन कुर्बान करने के लिए प्रेरित किया। उसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी गईं। देशभक्ति नृत्य ने सभी को राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान्न वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसमें उन्होंने इस आयोजन की सफलता में योगदान देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह समारोह भारत की स्वतंत्रता के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि थी जो स्वतंत्रता के साथ आने वाली ज़िम्मेदारियों की याद दिलाता है। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ के जयघोष के साथ हुआ।
 

You may also like