Home रायगढ़ न्यूज स्काई टीएमटी ने महिला दिवस पर नारी शक्ति का बढ़ाया सम्मान

स्काई टीएमटी ने महिला दिवस पर नारी शक्ति का बढ़ाया सम्मान

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्काई टीएमटी ने उन प्रेरणादायक महिलाओं का सम्मान किया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस विशेष समारोह का आयोजन महिलाओं की नेतृत्व क्षमता, समाज में उनके प्रभाव और उनकी असाधारण उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए किया गया।
            इस विशेष अवसर पर स्काई टीएमटी ने महिलाओं की उपलब्धियों को न केवल सराहा, बल्कि उनके प्रयासों को मान्यता देकर समाज में उनकी बढ़ती भूमिका को भी रेखांकित किया। इस सम्मान समारोह के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर मिलना चाहिए, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें और समाज के समग्र विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
                             कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित प्रतिष्ठित महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें व्यापार, प्रशासन, खेल, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएँ भी शामिल थीं। सम्मानित महिलाओं में आईपीएस अधिकारी सुश्री अंकिता शर्मा, आईएएस अधिकारी रैना जमील (सहायक निदेशक, उद्योग और वाणिज्य), एसडीएम सुश्री प्रियंका वर्मा, डॉ. प्रेमा षड़ंगी, डॉ. सौम्या रघुबीर (प्रिंसिपल, वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल), श्रीमती नामी राय (अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर), श्रीमती अदिति नथानी न्यूट्रिशनिस्ट एवं फिटनेस कंसल्टेंट हैं, जिन्होंने हाल ही में माउंट किलिमंजारो और माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की। इसी तरह श्रीमती कविता बेरीवाल (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती आलिया रे (निदेशक मेफेयर लेक रिसॉर्ट, रायपुर) शामिल हैं।

              आईपीएस अधिकारी सुश्री अंकिता शर्मा ने पुलिस सेवा में महिलाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सशक्त महिला केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा होती है। हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए हर परिस्थिति में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य करना चाहिए। जब महिलाएँ आत्मनिर्भर होंगी, तो समाज और देश स्वतः सशक्त होगा। वहीं, एसडीएम प्रियंका वर्मा ने कहा कि महिलाओं की सफलता सिर्फ उनकी अपनी नहीं होती, बल्कि वह पूरे समाज की जीत होती है। हमें अपने सपनों को साकार करने के लिए हर बाधा को पार करने का संकल्प लेना चाहिए। यह दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारे पास असीम संभावनाएँ हैं और हम किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. प्रेमा षड़ंगी ने कहा कि महिलाएँ न केवल परिवार की रीढ़ होती हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं ने न केवल उत्कृष्ट योगदान दिया है, बल्कि चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए एक नई दिशा भी प्रदान की है। हमें अपने कौशल और क्षमता का पूरा उपयोग कर समाज में बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए।

                स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन रवि सिंघल ने भी नारी शक्ति का गुणगान करते हुए कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक आर्थिक और सांस्कृतिक आवश्यकता भी है। हमें महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने के साथ उनके नेतृत्व को स्वीकारना और प्रोत्साहित करना चाहिए। स्काई टीएमटी इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है और भविष्य में भी महिलाओं के योगदान को बढ़ावा देता रहेगा। वहीं, स्काई टीएमटी के निदेशक विकास अग्रवाल ने कहा कि महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें आवश्यक सहयोग और प्रोत्साहन दें। स्काई टीएमटी इस दिशा में पूर्णतः समर्पित है और भविष्य में भी महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए कार्य करता रहेगा। यह कार्यक्रम उन महिलाओं को सम्मानित करने का एक प्रयास है, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं।

You may also like