Home रायगढ़ न्यूज स्किया कराते संगठन ने रामचंद्र का किया सम्मान

स्किया कराते संगठन ने रामचंद्र का किया सम्मान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

खेल और खिलाड़ी को बढ़ावा देने के लिए दिया साधुवाद

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिले के प्रसिद्ध वरिष्ठ खिलाड़ी एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा का स्किया कराते संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा सम्मान किया गया।

    शोतोकान कराटे दो इंडियन एसोसिएशन छत्तीसगढ़  के प्रदेश अध्यक्ष  दीपक गढ़े ने बताया कि संगठन के द्वारा वरिष्ठ खिलाड़ी रामचंद्र शर्मा को सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओंं में सहयोग करने के लिए स्किया कराते संगठन के द्वारा रामचंद्र शर्मा के सम्मान का निर्णय लिया गया।

                  इसमें संगठन की ओर से अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ स्टेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रमुख  दीपक गढ़े ने शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामचंद्र शर्मा ने कहा कि वे स्वयं खिलाड़ी रहे हैं। अब अवसर मिला है कि वे खेल एवं खिलाडिय़ों का साथ दे सकें। इसलिए सहयोग कर रहे हैं और आगे भी हमेशा सहयोग करते रहेंगे।

You may also like