Home छत्तीसगढ़ SIR की फिर बढ़ी तारीख : छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और अंडमान निकोबार में 18 दिसंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

SIR की फिर बढ़ी तारीख : छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और अंडमान निकोबार में 18 दिसंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारत चुनाव आयोग ने 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण वोटर वेरिफिकेशन के (SIR) की समयसीमा बढ़ा दी है। अब गुजरात और तमिलनाडु में 14 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में 18 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भर सकेंगे। उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर 2025 फॉर्म भर सकेंगे। इससे पहले चुनाव आयोग ने फॉर्म भरने की आखिरी तारीख विगत 4 और 11 दिसंबर को तय की थी।

इस फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले अपने क्षेत्र के बीएलओ से सम्पर्क करना चाहिए, फिर 2003 की सर्वें सूची के रिकार्ड अनुसार फॉर्म को भरना चाहिए। कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ की वेबसाइट सीईओ छत्तीसगढ़ में सभी 12 राज्यों की 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध है। इसके लिए सबसे पहले गूगल में सीईओ छत्तीसगढ़ को ढूंढना होगा।

                     वहां मतदाता सूची 2003 लाल कलर की बैकग्राउंड लाइट के साथ होमपेज में उपलब्ध है, उसे क्लिक करने पर हरा कलर की बैकग्राउंड लाइट को क्लिक करने पर दो भाग में जानकारी खुलेगा, जिसमें लेफ्ट साइड मतदाता की जानकारी दी गई है और राइट साइड लास्ट एसआईआर की सूची उपलब्ध है, जिसमें हमें राइट साइड को क्लिक करना है और राज्य, जिला, विधानसभा, मतदान केन्द्र का नाम क्लिक कर हम अपने मतदाता सूची 2003 के रिकार्ड डाउनलोड कर एसआईआर के काम को पूरा कर सकते हैं।

You may also like