Home छत्तीसगढ़ सिल्की, सनी और राधेश्याम बस पर आरटीओ उड़नदस्ते ने गिराई गाज

सिल्की, सनी और राधेश्याम बस पर आरटीओ उड़नदस्ते ने गिराई गाज

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़ के बाईपास में यात्रियों को उतारने वाले बसों पर लगा 6 हजार का जुर्माना

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज) सारंगढ़ जाने वाली यात्री बसों द्वारा मुसाफिरों को सारंगढ़ बाईपास में छोड़ दिया जाता है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है एवं यात्रियों द्वारा कलेक्टर से शिकायत भी की गई। इस सम्बन्ध में जांच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। यही वजह है कि यात्रियों से बदसलूकी के मामले में आरटीओ उड़नदस्ते ने सिल्की, सनी और राधेश्याम बस सर्विस पर जुर्माना ठोंकते हुए उन्हें कानूनी पचड़े में फंसाया है।

                     निर्देश के परिपालन में कार्यालय में पदस्थ परिवहन उड़नदस्ता रायगढ़ टीम ने गत 13 और 14 जून को मौके में जाकर शिकायत संबंधित मार्ग पर संचालित बसों की जाँच एवं भौतिक निरीक्षण किया। जाँच के दौरान वाहनों में पाये जाने अनियमितता के आधार पर इन वाहनों पर मोटर यान अधिनियम के तहत 3 वाहनों से 6600 रूपए समझौता शुल्क लिया गया।

                      यही नहीं, संबंधित बस चालकों एवं बस स्वामियों को हिदायत भी दी गई कि निर्धारित रूट पर बसों को संचालित किया जाए अन्यथा मोटर यान अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। परिवहन उड़नदस्ता रायगढ़ टीम द्वारा लगातार संबंधित मार्ग पर आगे भी निरंतर जाँच एवं कार्यवाही की जावेगी।

You may also like