श्याम मंदिर के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल की जनता से की अपील
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के श्याम मंदिर में आधी रात को 25 लाख के गहनों की चोरी की बहुचर्चित कांड में आईजी के आने के बाद श्याम मंडल के अध्यक्ष ने फरार चोर का सुराग बताने वाले मददगार को 51 हजार रुपए बतौर ईनाम देने का ऐलान किया है।
श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने सोशल मीडिया में एक अपील जारी कर जनता से सहयोग की आस जताई है। समाजसेवी बजरंग अग्रवाल ने श्याम मंदिर में बीती रात श्याम बाबा के गर्भगृह से सोने की कीमती 25 लाख के जेवरों की सनसनीखेज घटना की निंदा करते हुए पब्लिक से अनुरोध किया है कि सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर भले ही घटना को बेखौफ अंजाम देने के बाद भाग निकला है, लेकिन उसके बारे में कोई भी जानकारी यदि किसी को है तो वे श्याम मंडल के सदस्यों की मदद करें। सहयोग कर्ता का नाम न केवल गुप्त रखा जाएगा, बल्कि श्याम मंडल की तरफ से उसे 51 हजार रुपए का नगद ईनाम की सौगात भी दी जाएगी।

