Home राजनीतिक राधेश्याम राठिया को कारण बताओ नोटिस जारी

राधेश्याम राठिया को कारण बताओ नोटिस जारी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। (सृजन न्यूज) लोकसभा निर्वाचन-2024 में लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ में 25 अप्रैल 2024 को व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में व्यय लेखा पंजी के जांच हेतु आयोजित बैठक में राधेश्याम राठिया के द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया है।

                     उक्त प्रस्तुत अभ्यर्थी व्यय रजिस्टर में 709142 का व्यय अंकित किया गया है, जबकि छाया अवलोकन पंजी में 1386246 रुपये व्यय दर्ज किया गया है। राधेश्याम राठिया द्वारा संधारित अभ्यर्थी व्यय रजिस्टार में दर्ज न्यूनोक्ति राशि 677104 रूपये के संबंध में 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-02 रायगढ़ के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है।

You may also like