खरसिया/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पवित्र सावन महीने के दूसरे सोमवार 21 जुलाई को अंचल के भक्तगण बंदरचुआ स्थित पवित्र कुण्ड से जल भरकर कांवड़ यात्रा के माध्यम से नीलसरोवर पार मदनपुर पहुंचेंगे और वहां विराजमान मदनेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक करेंगे। आयोजन समिति के सदस्यगण इस विशाल कांवड़ यात्रा की तैयारियों में लगे हुए हैं और उन्होंने भक्तों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है।
ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों श्री मदनेश्वर नाथ महादेव सेवा समिति के सदस्यों और मदनपुर के सक्रिय युवाओं ने बैठक कर यह तय किया कि भक्तों के सहयोग से प्रसिद्ध देवस्थल बंदरचुआ मंदिर परिसर से श्री मदनेश्वर नाथ महादेव मंदिर तक सावन महीने के दूसरे सोमवार 21 जुलाई को सुबह 7 बजे एक विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जायेगी। इसके माध्यम से भक्तगण वहां से जल लाकर श्री मदनेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक करेंगे।
इसके पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी गई है। श्रद्धालु महिलाएं भी कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों के स्वागत के लिए उत्साहित नजर आ रही हैं। आयोजन समिति के सभी सक्रिय सहयोगी इस विशाल कांवड़ यात्रा को सफल बनाने तैयारियों में लग गए हैं। श्री मदनेश्वर नाथ महादेव सेवा समिति, मदनपुर (खरसिया) के सदस्यों ने अंचल के सभी भक्तों से उक्त विशाल कांवड़ यात्रा में सपरिवार शामिल होने की अपील की है।

