रायगढ़ (स्रजन न्यूज)। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ में शिशु वर्ग के शिशुओं के लिए शिशु भारती, बाल वर्ग के लिए बाल भारती, किशोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए किशोर भारती, कन्याओं के लिए कन्या भारती साथ ही साथ गणित – विज्ञान परिषद का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम भारतीय परम्परा के अनुसार विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती, ओम्, भारत माता के तेलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंचासीन आचार्य अतिथियों का तिलक रोली लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् शिशु भारती के अंतर्गत नवचयनित पदाधिकारी एवं जिम्मेदार भैया – बहनों में कुशल गबेल (सेनापति), युवराज पटेल (उप सेनापति), हर्षल सिदार (अध्यक्ष), जतिन राणा (उपाध्यक्ष), गौरव चौहान (सचिव), जयदेव डडसेना (सह सचिव), अंश शर्मा (कोषाध्यक्ष), भाव्या तिवारी (सह कोषाध्यक्ष), होमेश वैष्णव (क्रीड़ा प्रभारी), सुजल सारथी (सह क्रीड़ा प्रभारी), आन्या राज (सांस्कृतिक उत्सव), हर्षिता कर्ष (सह सांस्कृतिक उत्सव), प्रियांशु बेहरा (अनुशासन), अंश यादव (सह अनुशासन), तुषार वारे (खोया पाया), रीना मानिकपुरी (सह खोया पाया), रुकमणी यादव (बागवानी विभाग), नव्या पटेल (सह बागवानी) , मानसी किरण (चिकित्सा प्रमुख) सौम्या कंवर (चिकित्सा सहायक) हैं। इसी प्रकार बाल भारती के पदाधिकारी और जिम्मेदारी निभाने को जय किशन चौधरी (अध्यक्ष), देवप्रसाद केंवट (उपाध्यक्ष), जीत यादव (सचिव), आर्यन सिंह क्षत्रिय (सह सचिव), शिवा राठौर (कोषाध्यक्ष), नूतन पटेल (सह कोषाध्यक्ष), किशोर भारती के अंतर्गत टाकेन्द्र पटेल ( सेनापति), लव दुबे (उप सेनापति), शिवांश होता (अध्यक्ष), हेमंत नायक (उपाध्यक्ष), साकेत महापात्र (सचिव), सौरभ निषाद (सह सचिव), विधान बारीक (कोषाध्यक्ष) एवं कन्या भारती के लिए खुशी यादव (अध्यक्षा), फ्रिंसी देवांगन (उपाध्यक्षा), प्राची मालाकार (सचिव), वंशिका मेहर (सह सचिव), शिखा पाण्डेय (कोषाध्यक्ष) हैं। इन वर्गों में भी अनुशासन प्रमुख, क्रीड़ा प्रभारी, खोया पाया प्रमुख, बागवानी विभाग, चिकित्सा विभाग,शारीरिक प्रमुख, प्रार्थना प्रमुख, उत्सव सांस्कृतिक प्रमुख और सहायक का दायित्व सौंपा गया।
विद्यालय के आचार्य कुबेर लाल माली और आचार्या रेवती मालाकार ने छात्र पदाधिकारियों एवं दायित्व वान भैया – बहनों को दायित्व बोध कराते हुए अपने जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करने हेतु विस्तार पूर्वक संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कक्षा व्यवस्था व विद्यालय अनुशासन के साथ भैया – बहनों में जिम्मेदारी, दायित्व बोध, नेतृत्व क्षमता और योजकत्व गुण विकसित करने की दृष्टि से छात्र पदाधिकारियों का चयन जाता है।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल ने छात्र पदाधिकारियों और दायित्व वान भैया-बहनों को शपथ दिलाई। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा भैया – बहनों को किताबी ज्ञान ही नहीं, अपितु उन्हें अपने भीतर छिपी हुई प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता, कर्तव्य बोध और अनुशासन पूर्ण अपने में निहित गुण को पहचानने का उन्हें अवसर प्रदान करता है। इन पदाधिकारियों को पूरे वर्ष विद्यालयीन गतिविधियों में अनुशासित ढंग से शामिल होकर कार्यक्रमों के सामूहिक आयोजनों और व्यवस्थाओं में सक्रियता पूर्वक कार्य करने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य कुबेर लाल माली, रेवती मालाकार, तीजा पटवा, कविता तिवारी, रजनी थवाईत, सुषमा होता, तृप्ति ओगले, ममता वंजारी, विजया लक्ष्मी पटेल, दीपिका साहू, उजाला साहू, योगिता राठौर, अंजू चन्द्रा, मोना यादव आचार्य बन्धु भगिनी और भैया – बहनों की उपस्थिति रही। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख आचार्य कुबेर लाल माली ने दी।

