Home क्राईम न्यूज श्याम इस्पात के सामने युवक की लहूलुहान लाश मिलने से सनसनी

श्याम इस्पात के सामने युवक की लहूलुहान लाश मिलने से सनसनी

by SUNIL NAMDEO

मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, एमपी की युवती का आधार कार्ड बरामद होने से उलझा मामला

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। श्याम इस्पात के सामने एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लहूलुहान लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। चूंकि, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई और उसके पास मध्यप्रदेश की एक युवती का आधार कार्ड बरामद हुआ। ऐसे में मामला पेचीदा हो गया है। यह घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।

                         सूत्रों के मुताबिक आज सुबह लगभग 9 बजे पूंजीपथरा में उस समय सनसनी फैल गई, जब श्याम इस्पात के गेट के पास एक युवक सन्दिग्ध हालत में बेहोशी के आलम में पड़ा मिला। चूंकि, युवक के नाक और मुंह से खून बह रहा था, इसलिए पहले पहल हत्या की अफवाह उड़ने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, तरह-तरह की चर्चा होने पर माहौल में तनाव का जहर घुलने लगा तो जागरूक लोगों ने मौके की नजाकत को भांप तत्काल इसकी सूचना नजदीकी थाने में दी।

               कुछ ही देर में आपातकालीन सायरन बजाती हुई पुलिस गाड़ी श्याम इस्पात कंपनी पहुंची तो युवक को लहूलुहान हालत में देख उसे रायगढ़ लेकर गई। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। तदुपरांत, युवक के शव को जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी रूम में रखवाने वाले वर्दीधारियों के समक्ष जब उसकी पहचान की समस्या आन खड़े हुई तो शव की तलाशी ली गई।

           लाश भले ही युवक की है, मगर उसके कपड़े से एक ऐसा आधार कार्ड बरामद हुआ जो किसी युवती का है। यह आधार कार्ड मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम माड़ा धनहारा निवासी मनमति जायसवाल पिता रामकिशन जायसवाल (22 वर्ष) नाम का है। ऐसे में पुलिस को सब माथापच्ची इस बात की करनी पड़ रही है कि आखिरकार मृतक कौन है और युवती का आधार कार्ड उसके पास कैसे पहुंचा। बहरहाल, मर्ग कायम कर पुलिस लावारिस लाश की शिनाख्तगी में जुटी है।

You may also like