रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के केलो नदी में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मरीन ड्राइव में लोगों की भीड़ लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची है
स्थानीय चक्रधर नगर स्थित कलेक्ट्रेट जाने के मरीन ड्राइव में आज दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे उस समय लोग सकते में आ गए, जब केलो नदी में उन्हें एक शख्स की ऐसी लाश दिखी, जिसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं है। चूंकि, शव के समीप ही मृतक के कपड़े और टोपी पड़ी है इसलिए तरह-तरह की चर्चा होने पर घटना स्थल पर भीड़ लग गई।
वहीं, लाश मिलने की भनक लगते ही हरकत में आई चक्रधर नगर पुलिस केलो नदी पहुंची तो देखा कि नग्न शव पानी में डूबा है। लाश किसी पुरुष की है, मगर पीठ के बल होने पर फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं ही पाई है। चक्रधर नगर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।