Home क्राईम न्यूज केलो नदी किनारे बादाम पेड़ में साड़ी के फंदे पर टेंट कर्मचारी की लटकती लाश मिलने से सनसनी

केलो नदी किनारे बादाम पेड़ में साड़ी के फंदे पर टेंट कर्मचारी की लटकती लाश मिलने से सनसनी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के केलो नदी के किनारे बादाम पेड़ में साड़ी के फंदे पर एक टेंट कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। चूंकि, यह घटना बेलादुला मोहल्ले की है इसलिए चक्रधर नगर पुलिस असलियत की तहतक जाने के लिए जांच पड़ताल कर रही है।

                   मामले की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिर्की ने सृजन न्यूज को बताया कि रविवार तड़के तकरीबन 5 बजे तफरीह करने निकले कुछ लोगों की नजर केलो नदी के किनारे स्थित एक ऐसे बादाम पेड़ पर पड़ी, जिसमें साड़ी से बंधे फंदे पर एक युवक की लाश लटक रही थी। फिर क्या, इसकी खबर फैलते ही खर्राघाट रपटा के पास लोगों की भीड़ लगने पर तरह-तरह की चर्चा भी होने लगी। वहीं, मौके की नजाकत को भांप जागरूक लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी चक्रधर नगर थाने में दी। वहीं, थाना प्रभारी अमित शुक्ला के निर्देश पर मातहत स्टॉफ तत्काल घटना स्थल पहुंची और लाश को पेड़ से नीचे उतारते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की शिनाख्त हुई।

              मृतक कोई और नहीं, बल्कि बेलादुला के खर्राघाट मोहल्ले के ही शंकर भुइयां पिता स्वर्गीय गौरांगो भुइयां (32 वर्ष) निकला, जो एक टेंट हाउस में काम करता था। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि टेंट हाउस कर्मचारी शंकर बीते शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने घर से काम के सिलसिले में निकला था। रात में वह अपनी मौसी घर गया और खाना भी खाया। इसके बाद वह कब केलो नदी किनारे पहुंचा और बादाम पेड़ में साड़ी का फंदे में कैसे उसका शरीर बेजान हुआ, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

यही वजह है कि पुलिस अब टेंट हाउस कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है, ताकि सच सामने आ सके कि उसने खुदखुशी की या फिर किसी ने हत्या करते हुए लाश को पेड़ में लटकाते हुए घटना को आत्महत्या का रूप दिया है। बहरहाल, मर्ग कायम करने वाली चक्रधर नगर पुलिस को टेंट कर्मी के पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है।

You may also like