रायगढ़ (सृजन न्यूज)। किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के लाल मैदान में सेक्टर स्तरीय महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉक्टर सोफिया अम्ब्रेला के संरक्षण में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने टॉस कराते हुए मैच का विधिवत शुभारंभ किया।

उद्घाटन मैच पीडी कॉलेज एवं शासकीय महाविद्यालय पुसौर के मध्य खेला गया। पीडी कॉलेज ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 205 एक विकेट के नुकसान में बनाया। इसमें भावेश ने 83 रन नाबाद और टिकेश ने 45 रन का योगदान दिया। पुसौर ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 114 रन ही बना पाई। पीडी कॉलेज 91 रन से विजयी रही। दूसरा मैच पीडी कॉलेज और किरोड़ीमल शासकीय महाविद्यालय रायगढ़ के बीच खेला गया। इसमें किरोड़ीमल शासकीय महाविद्यालय रायगढ़ की टीम विजयी रही।

इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एकके भारती तथा डॉक्टर प्रीति षड़ंगी शहीद (नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़) के खेल एवं शारीरिक शिक्षण संचालक डॉ. सौरभ प्रधान (महाविद्यालय क्रीड़ा संयोजक) प्रो. जीपी बनज, प्रो. शिवाकांत इजारदार, डॉ. केसी गुप्ता, डॉ. प्रमोद कुमार गबेल, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी अतुल मिश्रा, शासकीय महाविद्यालय पुसौर के क्रीड़ा प्रभारी प्रो. बालमुकुंद पटेल, डॉ. राजेंद्र पटेल, पूर्व खिलाड़ी अभिषेक गुप्ता, अमित कुंवर, लल्लू प्रधान क्रीड़ा सहायक, महाविद्यालय के स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
