Home रायगढ़ न्यूज एसबीआई ने जरूरतमंदों को दी कंबल की सौगात

एसबीआई ने जरूरतमंदों को दी कंबल की सौगात

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, रायगढ़ द्वारा विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का नेतृत्व क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने किया, जिनका साथ एसबीआई के अन्य अधिकारियों ने दिया।

               एसबीआई की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में गरीब एवं वंचित समुदायों को कंबल वितरित किए गए। क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा, एसबीआई हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने में विश्वास करता है। यह पहल हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है, जिससे जरूरतमंद लोगों को ठंड के मौसम में सहायता प्रदान की जा सके।

         कंबल वितरण रायगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों, आश्रय गृहों और सड़क किनारे रहने वाले लोगों के बीच किया गया, जिससे बड़ी संख्या में बुजुर्गों और बेसहारा लोगों को लाभ पहुंचा। स्थानीय निवासियों ने एसबीआई की इस पहल की सराहना की और आभार व्यक्त किया। एक लाभार्थी ने कहा, यह कंबल हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। हम बैंक के इस सहयोग के लिए बहुत आभारी हैं।

         इस अवसर पर उपस्थित एसबीआई के अधिकारियों ने भी समाज के प्रति अपनी सेवा जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मानवीय कार्यों में बैंक का योगदान जारी रहेगा। एसबीआई रायगढ़ की यह पहल बैंक के सामाजिक सरोकार को दर्शाती है, जो बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ समाज की भलाई के लिए भी प्रतिबद्ध है।

You may also like