Home रायगढ़ न्यूज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से सरपंच गायत्री पटेल ने भाजपा से की दावेदारी

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से सरपंच गायत्री पटेल ने भाजपा से की दावेदारी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 रायगढ़ से श्रीमती गायत्री पटेल ने भाजपा से दावेदारी की है। चूंकि, गायत्री पटेल ग्राम पंचायत देलारी की सरपंच हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल को जनहित में समर्पित बताया। ऐसे में गायत्री का दावा है कि बीजेपी उन पर दांव लगाएगी तो वे विजयी पताका लहराने में सक्षम हैं।

      आपको बता दें कि लाखा-गेरवानी इलाके के युवा भाजपा नेता नेत्रानंद पटेल सरपंच की बागडोर सम्हाल चुके हैं। वहीं, उनकी जीवन संगिनी गायत्री भी अपने पति की तरह सरपंच रहते हुए अपनी सक्रियता का लोहा मनवा चुकी हैं। यानी पटेल दम्पत्ति 10 बरस तक सरपंची कर आम आदमी की आवाज बन चुके हैं। राजनीति के मैदान में बेहद एक्टिव गायत्री शिक्षित और सुलझी हुईं जनप्रतिनिधि हैं। इसी तरह युवाओं में मजबूत पकड़ रखने वाले नेत्रानंद पटेल की बीजेपी में सक्रियता किसी से छिपी नहीं है।

            यही कारण है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के सामान्य घोषित होने के साथ ही नारी शक्ति की मिसाल बनीं गायत्री पटेल वर्तमान में सरपंच के तौर पर अपनी लोकसेवा मुहिम को गति देने के लिए जिला भाजपा कार्यालय गईं और संबलपुरी मंडल अध्यक्ष कमल पटेल को विधिवत आवेदन सौंपते चुनावी महासंग्राम में उतरने की मंशा जताई।दूसरी तरफ, राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि गायत्री को बीजेपी मौका देगी तो अघरिया बाहुल्य इलाके में वोट की झड़ी लगाने में नेत्रानंद पूरी ऊर्जा झोंक देंगे। अब देखना है कि गायत्री नेत्रानंद पटेल को भाजपा के प्रति निष्ठा का आखिर क्या फल मिलता है।

You may also like