रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ में आजादी का जश्न एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर मटका फोड़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।

चन्द्रशेखर वर्मा (प्रतिष्ठित व्यवसायी) एवं श्रीगणेश चन्द्र यादव (जिला प्रतिनिधि) की उपस्थिति में नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गणेश पटेल के करकमलों से तिरंगे का पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भैया – बहनों, गणमान्य नागरिक के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। वहीं जय घोष की गूंज पूरे क्षेत्र में गूंजने लगा। तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा सरस्वती, ओम् , भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समीर बरेठ और शिवांश होता ने सरस्वती वंदना करते हुए मंचासीन अभ्यागतों का तिलक रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया।

वहीं विद्यालय के नन्हें मुन्ने भैया-बहनों के द्वारा भाषण, अमर शहीदों की कुर्बानी पर देशभक्ति गीत, युगल – समूह नृत्य के साथ देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। इसमें आन्या राज के द्वारा “इंडिया वाले” देशभक्ति गीत पर नृत्य, विनय तिवारी देशभक्ति गीत माही मालाकार ने सुजलां सुफलां मातरम् गीत पर नृत्य, कुश कंवर और धनेश यादव के द्वारा बम बम भोले गीत पर युगल नृत्य, प्राची मालाकार के द्वारा देशभक्ति गीत, स्मृति महंत और हर्षिता कर्ष के द्वारा मईया यशोदा गीत पर मनमोहक नृत्य, वो है रंगीला छैल छबीला गीत पर वंशिका एवं साथी के द्वारा सामूहिक नृत्य, शिवांश होता के द्वारा भजन, नैन्सी देवांगन और साक्षी साह के द्वारा बांसुरी कृष्ण की बाजेगी गीत पर नृत्य, सिमरन वस्त्रकार और माही मालाकार के द्वारा राधा गोरी- गोरी गीत पर नृत्य, दुर्गा और अंकिता यादव के द्वारा राधा कैसे ना जले गीत पर आकर्षक एवं मनभावन प्रस्तुति दी गई।

रानी विश्वकर्मा एवं साथी के द्वारा कान्हा हो जा ज़रा गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में मटका फोड़ प्रतियोगिता की सराहना विद्यालय प्रांगण में भैया-बहनों, आगंतुकों, अभिभावक वृंद और कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा किया गया। मटका फोड़ प्रतियोगिता के विजेता भैया गौरव चौहान रहे। अगली कड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण वेशभूषा युक्त झांकी, रास नृत्य, दांडिया नृत्य, भजन के साथ ही मटका फोड़ प्रतियोगिता सम्पन्न किया गया।
वहीं नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक गणेश पटेल (मुख्य अतिथि) ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर का पूर्व छात्र हूं। यह विद्यालय शिक्षा और और संस्कार दिलाने के लिए एक अग्रणी संस्था है। तत्पश्चात् गणेश चन्द्र यादव ने कहा गया कि गणित और हिन्दी के अतिरिक्त आज की मांग को दृष्टिगत रखते हुए इंग्लिश स्पोकन की ओर जोर दिया जाता है। वहीं प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल ने मंचासीन अभ्यागतों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के श्याम लाल पटेल आचार्य, तीजा पटवा, रजनी थवाईत, कविता तिवारी, ममता वंजारी, रेवती मालाकार, सुषमा होता, विजया लक्ष्मी पटेल, दीपिका साहू, उजाला साहू, योगिता राठौर, मोना यादव, अंजू चंद्रा, फुलेश्वरी लहरे, अन्नू चौहान आचार्या की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन रेवती मालाकार ने की। आचार्या कविता तिवारी ने राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् गायन किया। तत्पश्चात् मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।















