रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र साहिल कुमार प्रधान का चयन आईआईटी मद्रास में हुआ है।
संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि साहिल कुमार प्रधान संस्कार पब्लिक स्कूल के विज्ञान संकाय के छात्र थे, जिनका सलेक्शन डाटा साइंस एवं एआई ब्रांच के लिए मद्रास आईआईटी में चयन हुआ है। इस विशेष चयन के लिए जेईई से अलग चयन प्रक्रिया होती है जिसमें साहिल को सफलता मिली। साहिल गेरवानी निवासी रोहित कुमार प्रधान एवं श्रीमती उमा प्रधान के सुपुत्र हैं।
विज्ञान संकाय के शिक्षक भोजकुमार पटेल ने बताया कि साहिल प्रधान मेघावी छात्र रहे। मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा द्वारा ली जाने वाली मोटिवेशनल क्लासेस से साहिल को भी लाभ हुआ। संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र साहिल प्रधान के चयन होने पर मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है।