
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी प्रसिद्ध मानी जाती है। राजस्थान के अलवर में हुई राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में 16 पदक जीतकर तहलका मचा दिया।
संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि महिला प्रशिक्षण कांति मानिकपुरी के नेतृत्व राजस्थान के अलवर गए 8 खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों को जीतकर संस्कार पब्लिक स्कूल और रायगढ़ के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया। खिलाड़ियों में प्रकृति मानिकपुरी गोल्ड एवं सिल्वर, आँचल सिदार गोल्ड एवं सिल्वर, शेख हमादुल्लाह सिल्वर एवं कांस्य इसके अलावा संस्कार जांगड़े, श्रद्धा सिंह ठाकुर, मनीष विशाल, कु. आकांक्षा नेताम व खुशी ने 2-2 कांस्य पदक जीते।
खिलाड़ियों की शानदार सफलता पर मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा और प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने कोच श्रीमती कांति माणिकपुरी एवं मैनेजर शेख हिदायतुल्लाह सहित खिलाड़ियों को बधाई दी है।